साउथ की सबसे बड़ी डिजास्टर बनी सुपरस्टार की फिल्म! 350 करोड़ का बजट और 7 दिनों में 100 करोड से भी कम कमाई, मेकर्स को हुआ घाटा

Kanguva Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार सूर्या की कंगुवा कॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म बनती दिख रही है, जिसका अंदाजा फिल्म के 11 दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kanguva Box Office Collection Day 11: कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11
नई दिल्ली:

Kanguva Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा 2024 की रिलीज से पहले मचअवेटेड फिल्मों में से एक थी, जिसके 350 करोड़ के बजट की जितनी चर्चा हुई उतनी ही फिल्म के शूटिंग सीक्वेंस की खबरें सुनने को मिली. लेकिन रिलीज के बाद नेगेटिव रिव्यू फैंस और क्रिटिक्स द्वारा दिए गए, जिसका असर हफ्ते भर में कमाई पर देखने को मिला. वहीं मेकर्स को करोड़ों का घाटा हुआ, जो कि प्रभास की राधे श्याम (कॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर) से कहीं ज्यादा लग रहा है. 

शिवा द्वारा निर्देशित कंगुवा 2024 की सबसे अच्छी ओपनिंग में से एक थी. 24 करोड़ नेट भारत में फिल्म ने कमाया और 40 करोड़ ग्रॉस वर्ल्डवाइड पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हासिल किया. लेकिन 11 दिनों बाद भारत में यह आंकड़ा 2 लाख पर पहुंच गया. इसके चलते अब भारत में कंगुवा का कलेक्शन 66.12 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 100 करोड़ भी पार नहीं कर पाया है. 

11 दिन में कलेक्शन देखें तो पहले दिन कंगुवा ने 24 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 9.5 करोड़ तक पहुंचा. तीसरे दिन 9.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. जबकि चौथे दिन कलेक्शन 10.25 करोड़ रहा. पांचवे दिन 3.15 करोड़, छठे दिन 3.25 करोड़, सातवें दिन 2.4 करोड़, आठवें दिन 1.9 करोड़ की फिल्म ने कमाई हासिल की. इसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 64.3 करोड़ रहा. जबकि नौंवे दिन 70 लाख और दसवें दिन 1.1 करोड़ पर कमाई पहुंच गई. 

बता दें 11 नवंबर को रिलीज हुई कंगुवा में सूर्या ने कंगुवा नामक योद्धा की मुख्य भूमिका निभाई है. वह फ्रांसिस नामक एक इनामी शिकारी की भूमिका भी निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक आदिवासी योद्धा के अपने लोगों को उपनिवेश बनने से बचाने के संघर्ष को वर्तमान में एक इनामी शिकारी के संघर्ष से जोड़ा गया है. दिशा भी एक इनामी शिकारी की भूमिका में हैं, जबकि बॉबी कंगुवा जैसे योद्धा की भूमिका में हैं, जो कि विलेन है. 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh ने सिर्फ एक ही बार लड़ा था Lok Sabha Election, जानें जीत हुई थी या हार?