Suraj Aur Saanjh Review: खट्टे-मीठे रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है वेब सीरीज
नई दिल्ली:
सूरज और सांझ नामक वेब सीरीज इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई है, क्योंकि इसमें दो किरदारों के बीच खट्टे-मीठे रोमांस को बड़े ही अलग अंदाज में दिखाया गया है. साथ ही इसमें कॉमेडी का तड़का कुछ इस अंदाज में लगाया गया है कि देखने वालों का मुफ्त में भरपूर मनोरंजन हो जाता है. वेद वी रावतानी ने सूरज और सांझ वेब सीरीज का निर्देशन किया है और इसमें अनिल चरणजीत और अंजली आनंद मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Featured Video Of The Day
News Minutes: Russia ने बीती रात Ukraine पर इतने हमले किए कि कई शहरों में हाहाकार मच गया