अमिताभ बच्चन को इस सुपरस्टार ने कहा था 'मनहूस', भड़कीं जया भादुड़ी ने सुनाई खरी खोटी और बोलीं- एक दिन दुनिया देखेगी कि ये आदमी ...

कुछ स्टार्स, जो स्क्रीन पर बेहद खुश मिजाज नजर आते हैं. वो असल जिंदगी में या सेट्स पर काफी एरोगेंट भी हो सकते हैं या उनकी बिहेवियर कुछ अलग भी हो सकता है. ऐसा ही एक किस्सा है जब जया बच्चन ने राजेश खन्ना के बर्ताव पर खुलकर बात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajesh Khanna and Amitabh पति के लिए मनहूस शब्द सुनकर भड़क गई थीं जया भादुड़ी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दुनिया में कई किस्से ऐसे होते हैं जो पर्दे के पीछे की सच्चाई को उजागर करते हैं. कुछ स्टार्स, जो स्क्रीन पर बेहद खुश मिजाज नजर आते हैं. वो असल जिंदगी में या सेट्स पर काफी एरोगेंट भी हो सकते हैं या उनकी बिहेवियर कुछ अलग भी हो सकता है. ऐसा ही एक किस्सा है जब जया बच्चन ने राजेश खन्ना के बर्ताव पर खुलकर बात की थी. आइए जानते हैं कि क्या हुआ था उस दौर में जब अमिताभ बच्चन स्ट्रगल कर रहे थे और राजेश खन्ना सुपरस्टार थे.

जब सेट पर अमिताभ को कहा गया 'मनहूस'

अमिताभ बच्चन उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में नए थे और जया भादुड़ी से मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो चुका था. जया भादुड़ी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और अमिताभ बच्चन अक्सर सेट पर उनसे मिलने आते थे. उस वक्त राजेश खन्ना फिल्म के हीरो थे. राजेश खन्ना अक्सर अमिताभ का मजाक उड़ाया करते थे और उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते थे. एक दिन उन्होंने हद कर दी और अमिताभ को मनहूस तक कह दिया. ये सुनते ही जया का सब्र टूट गया. वो राजेश खन्ना के पास गईं और सुनाते हुए बोलीं, "एक दिन दुनिया देखेगी कि ये आदमी (अमिताभ) कहां होगा और राजेश खन्ना कहां होंगे."

नहीं भूलीं राजेश खन्ना का रवैया

जया बच्चन ने फिल्म बावर्ची को लेकर एक इंटरव्यू में बताया कहा,"मेरे लिए बावर्ची में खास कुछ था नहीं. ये पूरी तरह से राजेश खन्ना की फिल्म थी. मैंने फिल्म इसलिए की क्योंकि मैं ऋषिकेश मुखर्जी को मना नहीं कर सकती थी. पूरा यूनिट एक परिवार की तरह था, लेकिन जैसे ही राजेश खन्ना सेट पर आते, माहौल बदल जाता." वो आगे कहती हैं, "वो बहुत लेट आते थे, और superstar जैसे बर्ताव करते थे. ऋषिकेश मुखर्जी हम सबको देर से आने पर डांट देते थे, लेकिन राजेश खन्ना को कुछ नहीं कहते थे.""सबसे बुरा ये था कि राजेश खन्ना मुझे बिल्कुल इग्नोर करते थे. जैसे मैं वहां थी ही नहीं. उन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान एक बार भी मुझसे सीधे बात नहीं की. ये बात मैं कभी नहीं भूल सकती." आपको बता दें कि फिल्म बावर्ची में राजेश खन्ना और जया भादुड़ी लीड रोल में थे. ये फिल्म 1972 में रिलीज हुई थीं. 

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!
Topics mentioned in this article