सुपरस्टार पिता को मानते हैं आइडल, बुरी आदतों से हैं अब तक दूर, राखी बंधवाता यह बच्चा है 90s का एक्शन स्टार, पहचाना क्या?

तस्वीर में बहन से राखी बंधवाता दिख रहा बच्चा रियल लाइफ में जितने शांत हैं उतना ही स्क्रीन पर गुस्सा दुश्मनों को हथियार गिराने पर मजबूर कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तस्वीर में बहन से राखी बंधवाता दिख रहा बच्चा है 90s का एक्शन हीरो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें या खुद अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है, जो ब्लैक एंड वाइट है. वहीं इसमें एक बहन अपने भाई को राखी बांधती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में दिख रहे दोनों बच्चे के पापा सुपरस्टार है. जबकि राखी बंधवाता लड़का आज बॉलीवुड में 90 के दशक में एक्शन हीरो के नाम से जाना जाता है, जिसे फैंस बेहद प्यार करते हैं. तो क्या आपने पहचाना कौन है ये एक्टर...

नहीं तो हम आपको बताते हैं यह और कोई नहीं एक्टर सनी देओल हैं, जो अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए दिख रहे हैं. जैसा कि सभी जानते हैं गदर एक्टर के पिता दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हैं, जो फैंस के दिलों में राज करते हैं. वहीं सनी देओल के लिए भी उनके पिता आइडल से कम नहीं है.

गौरतलब है कि एक्टर धर्मेंद्र ने दो बार शादी की हैं, जिनसे पहली पत्नी प्रकाश कौर से उन्हें सनी, बॉबी, अजिता और विजेता हैं जबकि हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं. सनी देओल की बात करें तो उन्होंने 1984 में पूजा देओल से शादी की थी, जिनसे उनके दो बेटे करण देओल और राजवीर देओल हैं. वहीं करण देओल की जल्द ही शादी होने वाली है और सनी देओल ससुर बनने वाले हैं. 

जानें कैसी है शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?