2025 में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई देखने के लिए हो जाइए तैयार, सुपरमैन का टीजर ट्रेलर देख फैंस भी कह रहे हैं ये बात

Superman Teaser Trailer: 2025 की मचअवेटेड फिल्म सुपरमैन फिल्म का टीजर ट्रेलर आ गया है, जिसमें डेविड को सुपरमैन के चश्माधारी अवतार क्लार्क केंट के रूप में पहली बार दिखाया गया है.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2025 में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई देखने के लिए हो जाइए तैयार, सुपरमैन का टीजर ट्रेलर देख फैंस भी कह रहे हैं ये बात
Superman Teaser: नए सुपरमैन को 2025 में देखने के लिए हो जाइए तैयार
नई दिल्ली:

Superman Teaser Trailer Out: 2025 में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन होने वाला है क्योंकि 11 जुलाई को मचअवेटेड फिल्म सुपरमैन रिलीज होने वाली है. जेमस गन्न की अपकमिंग फिल्म सुपरमैन का टीजर ट्रेलर आ गया है, जिसमें नए सुपरमैन डेविड कोरेंसवेट डीसी कॉमिक्स के किरदारों से भरी दुनिया में नजर आ रहे हैं. टीजर में सुपरमैन को बर्फ़ से ढके इलाके में लेटे हुए दिखाया गया है और उसके मुंह से खून निकल रहा है. जब क्रिप्टो द सुपरडॉग घायल सुपरमैन के पास आता है, तो वह कहता है, "मुझे घर ले चलो."

आगे धमाकेदार टीजर में डेविड को सुपरमैन के चश्मे वाले दूसरे व्यक्तित्व, क्लार्क केंट, मेट्रोपोलिस अख़बार द डेली प्लैनेट के रिपोर्टर के रूप में पहली बार दिखाया गया है. केंट के सहकर्मी और सुपरमैन की गर्लफ्रेंड लोइस लेन (राहेल ब्रोसनाहन), सुपरमैन के कट्टर दुश्मन, लेक्स लूथर (निकोलस हॉल्ट) को भी टीजर में दिखाया गया है.इसके अलावा, डेली प्लैनेट के फोटोग्राफर जिमी ऑलसेन के रूप में स्काईलर गिसोंडो की भी झलक देखने को टीजर में मिल रही है. साथ ही क्लार्क के अडॉप्टेड पिता जोनाथन केंट के रूप में प्रुइट टेलर विंस की भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अन्य डीसी सुपरहीरो की भी झलक देखने को सुपरमैन के टीजर ट्रेलर में मिल रही है. इनमें मिस्टर टेरिफिक के रूप में एडी गाथेगी, ग्रीन लैंटर्न कोर के झगड़ालू सदस्य गाइ गार्डनर के रूप में नाथन फिलियन, पंखों वाली हॉकगर्ल के रूप में इसाबेला मर्सेड ("एलियन: रोमुलस"); और पीले, गंजे मेटामोर्फो के रूप में एंथनी कोरिगन शामिल हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि नई सुपरमैन फिल्म डेविड कोरेंसवेट की अब तक की सबसे बड़ा हॉलीवुड प्रोजेक्ट है. क्रिस्टोफर रीव (1978-87), ब्रैंडन राउथ (2006) और हेनरी कैविल (2013-2022) के बाद वे बड़े पर्दे पर यह पॉपुलर भूमिका निभाने वाले चौथे एक्टर हैं. सुपरमैन से पहले डेविड को द पोलिटिशियन, हॉलीवुड और पर्ल जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case के सरगना Abdul Rehman की 'जिहादी किताब' का सच | Khabron Ki Khabar