1930 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 5 दिन में दुनियाभर में कमा डाले 2000 करोड़, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी भी बज रहा डंका

11 जुलाई को एक फिल्म रिलीज हुई. जिसका बजट लगभग 1930 करोड़ रुपये है और इस फिल्म ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म भारत में भी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Superman Box Office: 1930 करोड़ के बजट वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जेम्स गन निर्देशित सुपरमैन (2025) ने 11 जुलाई को रिलीज होकर पहले पांच दिन में दुनियाभर में 233 मिलियन डॉलर की कमाई की.
  • भारत में सुपरमैन फिल्म ने पांच दिन में कुल 31.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हासिल किया, जिसमें पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये शामिल हैं।
  • सुपरमैन की यह कमाई 2013 की मैन ऑफ स्टील से बेहतर है और डीसी फिल्मों में तीसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Superman Box Office: जेम्स गन निर्देशित और डेविड कोरेन्सवेट की सुपरमैन (2025) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. 11 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई यह सुपरहीरो फिल्म डीसी स्टूडियोज के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है. बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले पांच दिन में दुनियाभर में 233 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ रुपये) की कमाई की है. आइए एक नजर डालते हैं सुपरहीरो के इस सुपरहिट प्रदर्शन पर और जानते हैं कि दुनियाभर में इसने कितना कलेक्शन किया है...

सुपरमैन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, भारत में भी बल्ले-बल्ले

भारत में सुपरमैन ने पांच दिन में 31.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन (शुक्रवार) फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.50 करोड़ रुपये और रविवार को 9.25 करोड़ रुपये कमाए. चौथे दिन (सोमवार) 2.60 करोड़ रुपये कमाए. मंगलवार को फिर से उछाल के साथ फिल्म ने अनुमानित तीन करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में कुल नेट कलेक्शन 31.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. 

सुपरमैन डे 5 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, सुपरमैन ने दुनियाभर में कुल मिलाकर 233 मिलियन डॉलर (लगभग 2000 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है. यह परफॉर्मेंस 2013 की मैन ऑफ स्टील से बेहतर है और डीसी फिल्मों में तीसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है.

Advertisement

सुपरमैन से कटा ये सीन

जेम्स गन की सुपरमैन को यू ए 13 प्लस रेटिंग मिली है. जबकि फिल्म से 33 सेकंड के सुपरमैन और लोइस लेन के किस सीन को हटा दिया है. इस पर सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिला. एक्स और इंस्टाग्राम यूजर्स ने सीबीएफसी के डबल स्टैंडर्ड पर अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha Harrasment Case:सरकार के खिलाफ BJD का प्रदर्शन, सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन | Congress