जेम्स गन निर्देशित सुपरमैन (2025) ने 11 जुलाई को रिलीज होकर पहले पांच दिन में दुनियाभर में 233 मिलियन डॉलर की कमाई की. भारत में सुपरमैन फिल्म ने पांच दिन में कुल 31.60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हासिल किया, जिसमें पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये शामिल हैं। सुपरमैन की यह कमाई 2013 की मैन ऑफ स्टील से बेहतर है और डीसी फिल्मों में तीसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड है.