11 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का राज, राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मौसी की आंखों की गुस्ताखियां से की कई गुना कमाई

Superman box office collection day 1: हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने 11 जुलाई को विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां और राजकुमार राव की मालिक से ज्यादा कमाई हासिल की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Superman box office collection day 1 India: सुपरमैन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने भारत में 11 जुलाई को रिलीज के पहले दिन राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां को पीछे छोड़ दिया.
  • सुपरमैन ने पहले दिन भारत में 6.93 करोड़ की कमाई की, जबकि मालिक ने 3.48 करोड़ और आंखों की गुस्ताखियां ने 32 लाख की कमाई हासिल की.
  • सुपरमैन की इंग्लिश ऑक्यूपेंसी 15.74 प्रतिशत रही, जो दर्शाती है कि फिल्म ने दर्शकों में अच्छी पकड़ बनाई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Superman box office collection day 1: 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दो बॉलीवुड फिल्मों की चर्चा सुनने को मिली, जो थी राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां. ये दो फिल्में दर्शकों का सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हुई. लेकिन बात करें 11 जुलाई को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की तो हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन ने इस फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, भारत में सुपरमैन के फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित थे कि डेविड कोरेंसवेट और जेम्स गन ने इस नई फिल्म में क्या रचा है, जिसके चलते बड़े बजट की इस हॉलीवुड रिलीज ने सैकनिल्क की ताज़ा जानकारी के अनुसार, पहले ही दिन दो हिंदी फ़िल्मों - राजकुमार राव अभिनीत 'मालिक' और विक्रांत मैसी अभिनीत 'आंखों की गुस्ताखियां' को पीछे छोड़ दिया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स गन की फिल्म ने पहले दिन भारत में 6.93 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा मालिक ने 3.48 करोड़ और आंखों की गुस्ताखियां ने 32 लाख की कमाई हासिल की है, जो कि सुपरमैन की कमाई से कई गुना कम है. वहीं सुपरमैन की 15.74 प्रतिशत इंग्लिश ऑक्यूपेंसी रही है. 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सुपरमैन 78 देशों में रिलीज हुई है, जिसका कलेक्शन दुनियाभर में 55 मिलियन डॉलर यानी 47 से 50 करोड़ तक का रहा है. वहीं पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई और अच्छी हो सकती है. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो सुपरमैन डेविड कोरेंसवेट द्वारा अभिनीत क्लार्क केंट के सफर को दिखाती है, जिसमें वह अपनी क्रिप्टोनियन विरासत और स्मॉलविले में अपने दत्तक परिवार के साथ अपने जीवन से जूझता है. डेविड कोरेंसवेट के साथ, रेचल ब्रोसनाहन लोइस लेन की भूमिका में हैं, जबकि निकोलस हॉल्ट लेक्स लूथर के रोल में हैं. रिलीज़ के समय फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिला था. वहीं फैंस ने डेविड को इस प्रतिष्ठित भूमिका में खूब पसंद किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anil Ambani को ED ने 17,000 Crore के Loan Fraud Case में 5 अगस्त को तलब किया, लूकआउट सर्कुलर जारी