यूके और ऑस्ट्रेलिया में सैयारा के सामने सुपरमैन हुआ कमजोर, 12 दिन में विदेश में फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल प्रेम कहानी के तौर पर पहचान बना चुकी ‘सैयारा’ ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूके और ऑस्ट्रेलिया में सैयारा के सामने सुपरमैन हुआ कमजोर
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे सफल प्रेम कहानी के तौर पर पहचान बना चुकी ‘सैयारा' ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इसने महज 12 दिनों में 2025 की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनते हुए विदेशों में $10.8 मिलियन (लगभग ₹90 करोड़) का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे वीकेंड (25 से 27 जुलाई) में लगभग $4 मिलियन की कमाई की, जो पहले वीकेंड ($2 मिलियन) के मुकाबले 100% ज्यादा है. खास बात यह रही कियूएई, नॉर्थ अमेरिका ,यूके, ऑस्ट्रेलिया जैसे अहम बाजारों में पर थिएटर एवरेज (PTA) के मामले में यह फिल्म वार्नर ब्रदर्स  की हालिया ब्लॉकबस्टर "सुपरमैन " से आगे निकल गई.

ये भी पढ़ें: 70 की उम्र में बेहद लग्जरी लाइफ जीता है ये एक्टर, रहता है 131 करोड़ के बंगले में, 21 बार जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड

केवल डिस्नी की "फैंटास्टिक 4" फिल्म ही थिएटर एवरेज के लिहाज़ से ‘सैयारा ' से आगे रही, जो इसी वीकेंड में रिलीज़ हुई थी. यह आंकड़ा बताता है कि ‘सैयारा ' विदेशों में भी भारतीय दर्शकों और अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रेमियों के दिलों पर राज कर रही है. मध्य पूर्व के सबसे बड़े फिल्म मार्केट यूएई में, ‘सैयारा ' ने दूसरे सप्ताहांत में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. डिज्नी की "फैंटास्टिक 4" जैसी बड़ी रिलीज़ को भी टोटल एडमिशन (कुल दर्शकों की संख्या) के मामले में पीछे छोड़ दिया.

Advertisement

सिर्फ 12 दिनों में फिल्म ने भारत में ₹270.75 करोड़ नेट की कमाई कर डाली है. दूसरे सप्ताह में भी फिल्म का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा:

Advertisement

सैयारा (Hindi) - ऑल इंडिया- सप्ताह 2

शुक्रवार - ₹18.50 करोड़

शनिवार - ₹27.00 करोड़

रविवार - ₹30.00 करोड़

सोमवार - ₹9.50 करोड़

मंगलवार - ₹10.50 करोड़

सप्ताह 2 अब तक कुल - ₹95.50 करोड़
भारत में ग्रैंड टोटल - ₹270.75 करोड़ नेट

Featured Video Of The Day
पहले Aniruddhacharya, Premanand Ji Maharaj और अब Sadhvi Rithambara ने दिया लड़कियों पर विवादित बयान