बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो हर जगह की महिलाओं को पसंद आएगा और यह ग्लैमर या चमक-दमक के बारे में नहीं है बल्कि खूबसूरत, लेकिन बेरहम लहंगों के बारे में है. इस वीडियो में सनी लियोन भी एक भारी भरकम लहंगा पहनकर स्ट्रगल करती नजर आ रही हैं. स्ट्रगल क्या सनी तो इस लहंगे की वजह से गिर ही गई थीं. शादी के मौके से लेकर त्यौहारों के जश्न तक यह ट्रेडिशनल ड्रेस भारतीय महिलाओं की कलेक्शन का अहम हिस्सा है. लेकिन सच तो यह है कि इसकी खूबसूरती की कीमत भी चुकानी पड़ती है.
रविवार (13) को सनी ने एक वीडियो शेयर किया इसमें वह बैठी हुई हैं या यूं कहें कि फंसी हुई दिख रही हैं और उठने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं लेकिन लहंगे की कॉम्पलेक्स लेयर्स और वजन के चलते उन्हें उठने में दिक्कत आ रही है. कभी परेशान होतीं कभी हंसतीं सनी लियोन को देखकर आपको भी अपनी मुसीबतें याद आ जाएंगी.
वीडियो में वह अपनी टीम से मदद लेती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि वह अभी भी लड़खड़ाती हुई और उठने में मुश्किल का सामना करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे अभी भी मदद की जरूरत है..lol".
मजाकिया अंदाज में वह उन लोगों पर भी पलटवार करती हैं जो लहंगे में उनके स्ट्रगल का मजाक उड़ा सकते हैं. "मुझे बहुत मदद की जरूरत है... अब, सभी महिलाएं फिर से मेरा मजाक उड़ाएंगी...लहंगे में आप ऐसे ही उठती हैं.. चल हट." इस कैप्शन के साथ सनी ने ये वीडियो शेयर किया.
फैन्स ने किए कमेंट
सनी की लहंगे की स्ट्रगल हर जगह महिलाओं के साथ गहराई से जुड़ी हुई है. उन्होंने अपने विचार शेयर करने के लिए कमेंट सेक्शन का सहारा लिया. एक ने लिखा, "चल हट कई लड़कियों के लिए बहुत पर्सनल था." एक ने लिखा, "सनी लियोन ने इस सिचुएशन को बड़े ही मजेदार तरीके से पेश किया." एक ने लिखा, "सनी लियोन के लिए रिस्पेक्ट बढ़ गई ये देखकर." एक फैन ने शेयर किया, "कोई बात नहीं लोग कुछ भी कह सकते हैं लेकिन आप अपने तरीके से आगे बढ़ें सनी."
कनाडा से भारत में बस गईं सनी
सनी का जन्म कनाडा के ओंटारियो में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. उनके पास कनाडा और अमेरिका की दोहरी नागरिकता है. उन्होंने एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखा. वह बिग बॉस से भारत में मशहूर हुईं, पूजा भट्ट की एरॉटिक-थ्रिलर जिस्म 2 से बॉलीवुड में एंट्री ली. उन्होंने शूटआउट एट वडाला, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2 जैसी पॉपुलर हिंदी फिल्मों में काम किया. सनी अनुराग कश्यप की कैनेडी में भी नजर आईं.