सनी लियोनी ने खूबसूरत अंदाज में कहा नमस्ते, फैन्स बोले- सो क्यूट...Video वायरल

सनी लियोनी (Sunny Leone)  सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी फैन्स को खास अंदाज में नमस्ते करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सनी लियोनी ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश लुक और डिफरेंट अंदाज के लिए काफी फेमस हैं. फैन्स को सनी का हर अंदाज पसंद आता है. सनी भी अपने फैन्स के साथ अकसर फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. वहीं उन्होंने भी गणेश उत्सव के चलते अपने घर में पारंपरिक तरीके से गणेश जी मूर्ति स्थापित की है. जिसकी फोटो भी उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की है, जिसमें वो अपने पुरे परिवार के साथ गणेश भगवान की पूजा करती नजर आ रही थी. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो फैन्स को खास अंदाज में नमस्ते करती दिखाई दे रही हैं.

सनी लियोनी ने शेयर किया वीडियो

सनी लियोनी (Sunny Leone) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वो एक प्यारे से म्यूजिक पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने पिंक कलर का खूबसूरत सा अनारकली सूट पहना हुआ है. इसी के साथ वीडियो में गोल घूमते हुए हाथ जोड़कर नमस्ते करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'ometimes I get a piece of clothing that just makes me so happy to wear!!'. वहीं फैन्स भी उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'सो क्यूट', तो किसी ने लिखा है 'सुपर्ब'.

Advertisement

इन फिल्मों में नजर आएंगी सनी लियोनी

सनी लियोनी (Sunny Leone) आने वाले दिनों में साउथ सिनेमा में धूम मचाने वाली हैं. वह तमिल फिल्म 'वीरमादेवी' में लीड रोल निभा रही हैं. इसके बाद वह मलयालम फिल्म 'रंगीला' में नजर आएंगी जबकि तमिल फिल्म 'शीरो' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यही नहीं, वह तेलुगू फिल्म 'कोका कोला' और 'हेलन' में भी हैं. इसके अलावा वह कन्नड़ फिल्म 'कोटीगोब्बा 3' और हिंदी फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में स्पेशल सॉन्ग कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
akhilesh_150240Akhilesh Yadav ने पत्नी Dimple Yadav के साथ किए बाबा जगन्नाथ के दर्शन, किसका किया शुक्रिया? | Puri