एग्जाम के एडमिट कार्ड पर दिखी Sunny Leone की तस्वीर, ये देख सब हुए हैरान, पुलिस तक पहुंची बात

कर्नाटक में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 6 नवंबर को आयोजित कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-2022) के लिए उपस्थित हुई एक छात्रा के परीक्षा हॉल टिकट (एडिमिट कार्ड) पर बॉलीवुड अभिनेता सनी लियोनी (Sunny Leone) की तस्वीर छपी हुई आई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एग्जाम के एडिमिट कार्ड पर दिखी सनी लियोनी की तस्वीर
नई दिल्ली:

कर्नाटक में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 6 नवंबर को आयोजित कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित हुई एक छात्रा के परीक्षा हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) पर बॉलीवुड अभिनेता सनी लियोनी की तस्वीर छपी हुई आई है. एडमिट कार्ड का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना कर्नाटक के रुद्रप्पा कॉलेज की है. यह घटना तब सामने आई जब एक छात्रा ने सनी लियोनी की तस्वीर के साथ अपना कॉलेज में हॉल टिकट दिखाया, जिसके बाद संस्था के प्रिंसिपल ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

घटना पर पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन में फोटो अपलोड करते समय गड़बड़ी हुई होगी. छात्रा ने कहा कि उसने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था. दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा है कि छात्रों को ऑनलाइन आवेदन भरना होता है जिसके लिए एक यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट होता है, जो सिर्फ छात्रों के लिए होता है और कोई इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. विभाग ने कहा कि परीक्षा हॉल टिकट बनाने में उसकी कोई भूमिका नहीं है क्योंकि यह केवल परीक्षा देने वाला भरता है.

वहीं लोक शिक्षण विभाग ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि इस मुद्दे पर मीडिया रिपोर्ट में जो भी दिखाया जा रहा है, उसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं है. फिर भी हमने पुलिस से मामले की जांच करने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है. आपको बता दें कि सनी लियोनी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. सनी लियोनी फैन फॉलोइंग पूरी देश में काफी ज्यादा है. 
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar