सनी लियोन की बचपन की तस्वीर पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन, पति डैनियल ने शेयर की फोटो देखें Viral Post

हाल ही में सनी ने अपना 40वां जन्मदिन भी सेलीब्रेट किया. फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी उनको जमकर बधाइयां दीं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सनी लियोन Sunny Leone ने मनाया 40वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने धामाकेदार और ग्लैमरस फोटोज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में सनी ने अपना 40वां जन्मदिन भी सेलीब्रेट किया है. फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी उनको जमकर बधाइयां दीं, लेकिन एक बेहद ही स्पेशल विश उनके पति डैनियल वीबर (Daniel Weber) ने की है. डैनियल ने सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की दो तस्वीरें शेयर की हैं इस तस्वीरों में सनी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.

दरअसल डैनियल ने सोशल मीडिया पर सनी की दो तस्वीरें  (Sunny Leone {Photos) शेयर कीं. जिसमें एक तरफ सनी के बचपन का क्यूट  फोटो था. वहीं दूसरी तरफ बड़ी सनी का फोटो था. पहले तो फैंस इस तस्वीर को देखकर कंफ्यूज हो गए थे, लेकिन फैंस की कंफ्यूजन दूर करने के लिए डैनियल ने सनी की आज की भी फोटो मर्ज करके शेयर की जिसके बाद फैंस की कंफ्यूजन बिल्कुल क्लीयर हो गई. सनी के इस फोटो पर फैंस के जमकर रिएक्शन देखने को मिले. डैनियल ने इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "वो होने के लिए शुक्रिया जो तुम हो. तुम एक प्रेरणा हो, तुम बहुत कुछ डिजर्व करती हो तुम्हें बहुत सारा प्यार."

Advertisement
Advertisement

सनी लियोन (Sunny Leone) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब 'Shero' फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि वे जख्मी दिखाई देती हैं. इस फिल्म का टीजर 25 मार्च को रिलीज हुआ था. ये Psychological thriller है. सनी की ये फिल्म 4 भाषाओं में रिलीज होगी. बता दें कि वे स्प्लिट्सविला 13 में भी नजर आने वाली हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article