सनी देओल ने बॉबी देओल को कुछ यूं किया बर्थडे विश, शेयर की स्पेशल तस्वीरें तो छोटे भाई का रिएक्शन ले गया दिल

Bobby Deol Reacted on Sunny Deol Post For His Birthday: बॉबी देओल ने सनी देओल के शेयर किए उनके लिए बर्थडे पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉबी देओल ने भाई सनी देओल के पोस्ट पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

Sunny Deol Wishes To Bobby Deol On His Birthday: बॉबी देओल अपनी 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनकी फैमिली, दोस्त और फैंस सोशल मीडिया पर जमकर बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच भाई सनी देओल ने भी छोटे भाई के लिए एक प्यार भरा बर्थडे मैसेज शेयर किया है, जो कि फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं इस स्पेशल पोस्ट के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी हैं, जो कि फैंस का ध्यान खींच रही हैं. 

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर भाई बॉबी देओल के साथ पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि कुछ वेकेशन तो कुछ कॉफी विद करण में हिस्सा बनते समय की हैं. इस पोस्ट के साथ गदर एक्टर ने लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई लॉर्ड बॉबी. इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी रिएक्शन देते हुए लिखा, लव यू भैया आप मेरे सब कुछ हो. इसके साथ एनिमल एक्टर ने ढेर सारी इमोजी शेयर की है. 

बॉबी देओल की बात करें तो बर्थडे के मौके पर एक्टर ने साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा से अपने विलेन के रोल उधिरन की पहली झलक दिखाई है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, रूथलेस, पॉवरफुल और कभी ना भूलने वाला उधिरन. कंगुवा. इस फिल्म को पोस्ट शेयर करते ही फैंस ने लिखा, वेलकम टू कॉलीवुड सर. दूसरे यूजर ने लिखा, दर्दनाक विलेन. 

गौरतलब है कि इस साल बॉबी देओल की फिल्म एनिमल की चर्चा खूब हुई है, जिसने 800 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है. इसके अलावा अबरार के किरदार में बॉबी देओल को खूब पसंद किया गया है. वहीं अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी खूब प्यार मिल रहा है.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article