जब सनी देओल का इस एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन करते हुए डरके मारे हुआ था बुरा हाल, गुस्से में हीरोइन बोली- हीरो ये है या मैं

Sunny Deol was scared doing a romantic scene: अस्सी के दशक में सनी देओल और अमृता सिंह ने अपनी पहली फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह एक एक्शन और रोमांस से भरी फिल्म थी, जिसे राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब सनी देओल का इस एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन करते हुए डरके मारे हुआ था बुरा हाल
नई दिल्ली:

अस्सी के दशक में सनी देओल और अमृता सिंह ने अपनी पहली फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह एक एक्शन और रोमांस से भरी फिल्म थी, जिसे राहुल रवैल ने डायरेक्ट किया था. 1983 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इसके गाने भी लोगों को बहुत पसंद आए, जो आज भी मशहूर हैं. कुछ समय पहले 'द कपिल शर्मा शो' में अमृता सिंह ने अपनी पहली फिल्म 'बेताब' और सनी देओल के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि सनी उस समय बहुत शर्मीले थे. 

कपिल ने अमृता से पूछा कि सनी जैसे शर्मीले इंसान के साथ रोमांटिक सीन करना कैसा रहा? इस पर अमृता ने हंसते हुए कहा कि 'बेताब' उनकी और सनी की पहली फिल्म थी. सनी उस वक्त बिल्कुल बात नहीं करते थे और आज भी वह कम ही बोलते हैं. अमृता ने बताया कि सनी बहुत शांत और शर्मीले स्वभाव के थे, जिसकी वजह से सेट पर अजीब सा माहौल बन जाता था. अमृता ने मजाक में कहा, "मुझे समझ नहीं आता था कि हीरो मैं हूं या वो. सनी तो किसी की तरफ देखते ही नहीं थे, हमेशा सिर नीचे रखते थे." 

डायरेक्टर राहुल रवैल को सनी का यह शर्मीलापन देखकर परेशानी होती थी. अमृता ने बताया कि डायरेक्टर बार-बार सनी से कहते, "अरे, ऊपर देखो, लड़की की तरफ देखो, प्यार का सीन है, डरो मत!" लेकिन सनी शरमाते हुए सीन करते थे. इस बात पर शो में सभी खूब हंसे.'बेताब' में सनी और अमृता की ताजगी भरी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में शम्मी कपूर, निरूपा रॉय और प्रेम चोपड़ा जैसे शानदार कलाकार भी थे. फिल्म का संगीत आर.डी. बर्मन ने दिया था, और इसके गाने आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: नफीस-नदीम-फरहत पर योगी का एक्शन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail