शाहरुख खान से लेकर सनी देओल, लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे ये 6 सितारे, लिस्ट में शामिल हैं दो एक्ट्रेस भी

ऐसे सितारे जिन्हें अपना रुतबा कायम रखना था और ऐसे सितारे जिन्हें वापस लाइमलाइट हासिल करने की थी. इस साल पर्दे पर लौटे. और, साल ने भी उनका बखूबी साथ दिया. जितने सितारों ने कमबैक की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
yearender2023: 2023 में बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने किया कमबैक
नई दिल्ली:

Bollywood Comeback 2023: साल 2023 बॉलीवुड के नाम तो रहा ही साथ ही ये उन सितारों के नाम भी रहा जो बहुत समय से बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी की राह देख रहे थे. ऐसे सितारे जिन्हें अपना करियर संवारने के लिए इस साल कुछ कर गुजरना जरूरी था. ऐसे सितारे जिन्हें अपना रुतबा कायम रखना था और ऐसे सितारे जिन्हें वापस लाइमलाइट हासिल करने की थी. इस साल पर्दे पर लौटे. और, साल ने भी उनका बखूबी साथ दिया. जितने सितारों ने कमबैक की कोशिश की. सबको भरपूर तारीफें और लाइमलाइट मिली. इस फेहरिस्त में भी काफी नाम शामिल करते हैं. शुरुआत करते हैं बॉलीवुड के किंग से.

शाहरुख खान

साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा. फिल्म जीरो के बाद से शाहरुख खान ने लंबा ब्रेक लिया और जब पर्दे पर नजर आए तो उनकी वापसी ने देश से लेकर विदेश तक के बॉक्स ऑफिस को हिला डाला. पठान और जवान के बाद अब वो डंकी के साथ एक और तहलका करने की तैयारी में हैं.

सनी देओल

तकरीबन दो दशक बाद सनी देओल तारा सिंह बनकर पर्दे पर लौटे. और, ये जता दिया कि तारा सिंह में जो दम बीस साल पहले था वही दम अब भी बाकी है.

Advertisement

अमीषा पटेल

तारा सिंह की बात होगी तो उनकी सकीना को कैसे भूल सकते हैं. सारा गदर ही तो सकीना की खातिर हुआ था. सकीना बन अमीषा पटेल ने फिर पर्दे पर वापसी की और खूब वाहवाही बटोरी.

Advertisement

बॉबी देओल

इस लिस्ट में बॉबी देओल का नाम भी आना जरूरी है जो एनिमल मूवी रिलीज होने के बाद से छाए हुए हैं. बॉबी देओल इससे पहले वेब सीरीज में तो नजर आए लेकिन बड़े पर्दे पर उनका ये लुक बेहद दमदार रहा.

Advertisement

विक्की कौशल

विक्की कौशल यूं तो फिल्मों में नजर आते रहे. लेकिन भूत- द हॉन्टेड शिप के बाद से उनकी फिल्म टॉकिज में नहीं दिखाई दी. उनकी दो बेहतरीन फिल्में सरदार उधम सिंह और गोविंदा नाम मेरा को ओटीटी रिलीज ही मिली थी. इस लिहाज से ये साल उनके लिए शानदार रहा जब वो द ग्रेट इंडियन फैमिली और सैम बहादुर के जरिए पर्दे पर वापस आए.

Advertisement

श्रद्धा कपूर

स्त्री और फिर स्ट्रीट डांसर थ्रीडी के बाद श्रद्धा कपूर गुम सी हो गई थीं. लेकिन तू झूठी मैं मक्कार ने उनका भी ये साल खास बना दिया.

Featured Video Of The Day
Donald Trump speech: ट्रंप ने अपने भाषण में किस देश को क्या संदेश दिया?