सनी देओल जल्द बनने वाले हैं ससुर, बेटे करण देओल की हुई सगाई

सनी देओल के बेटे करण देओल ने सगाई कर ली है. उन्होंने यह सगाई कुछ महीने पहली की थी. जिसको करण देओल की सगाई में उनके दाद धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर भी शामिल हुई थीं. अब खबर है कि अगले महीने वह शादी करने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सनी देओल के बेटे करण देओल की हुई सगाई
नई दिल्ली:

सनी देओल बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. उनके बेटे करण देओल भी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. अब इन दिनों बॉलीवुड के देओल परिवार बेहद खास वजह से सुर्खियों में बनाया हुआ है. मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई हो गई है. उन्होंने यह सगाई कुछ महीने पहले की थी. जिसको करण देओल की सगाई में उनके दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर भी शामिल हुई थीं. अब खबर है कि अगले महीने वह शादी करने वाले हैं.

वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार सनी देओल के बड़े बेटे करण की जून में शादी हो सकती है. उनकी मंगेतर फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखती है. जिससे उन्होंने कुछ महीनों पहले सगाई की. पिछले साल अफवाहें उड़ी थीं कि करण फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती दृष्टि रॉय से सगाई कर रहे हैं. हालांकि, करण की टीम ने सगाई की अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा था कि करण और दृष्टि बचपन के दोस्त हैं. उनकी सगाई करने की खबरें सच नहीं हैं.

बता दें कि करण देओल सनी देओल के बेटे और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते हैं. उन्होंने 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह सनी देओल द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म थी और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित थी. करण देओल जल्द फिल्म अपने 2 में दिखाई देंगे, जिसमें दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल सहित उनके परिवार के सदस्य भी नजर आएंगे.

Met Gala 2023: आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, ईशा अंबानी ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal का भारत पर पड़ेगा फर्क? जानिए क्या कहते हैं Experts | Watan Ke Rakhwale