धर्मेंद्र की जेब में नहीं होते थे पैसे तो मनोज कुमार यूं करवाते थे शॉपिंग, सनी देओल ने शेयर किया पापा की दोस्ती का किस्सा

सनी ने याद किया कि कैसे उनके पिता ने दिल्ली आने से ठीक पहले उनके साथ एक घटना शेयर की थी. "यहां आने से पहले, पिताजी मुझे बता रहे थे कि जब वे शुरुआती दिनों में मनोज जी के साथ थे तो वे संघर्ष कर रहे थे. जेब में पैसे नहीं होते थे...."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनोज कुमार के साथ बहुत गहरे थे धर्मेंद्र के रिश्ते
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र और दिवंगत लीजेंड्री स्टार मनोज कुमार के करीबी रिश्ते के बारे में बात की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "वे दोनों इंडस्ट्री में साथ थे. वे हमेशा हमारे लिए पिता समान रहे हैं और बचपन से ही मैंने उन्हें अपने पिता के साथ देखा है. मेरे पिता का उनसे बहुत अच्छा जुड़ाव था. मैं बस इतना कहूंगा कि उन्होंने जो फिल्में कीं, वे भारत के बारे में थीं और बहुत प्यारी थीं. उन्हीं से देशभक्ति का सिलसिला शुरू हुआ." 

सनी ने याद किया कि कैसे उनके पिता ने दिल्ली आने से ठीक पहले उनके साथ एक घटना शेयर की थी. "यहां आने से पहले, पिताजी मुझे बता रहे थे कि जब वे शुरुआती दिनों में मनोज जी के साथ थे तो वे संघर्ष कर रहे थे. जेब में पैसे नहीं होते थे." सनी, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और फिल्म की टीम के साथ 'जाट' प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली में थे. उन्होंने कहा, "जब मनोज जी के पास कुछ पैसे होते थे और वे कपड़े खरीदने जाते थे तो वे मेरे पिताजी से पूछते थे, 'आ लेले धरम, तू वी लेले दो कमीजान.' तो उनके बीच बहुत खूबसूरत रिश्ता था और मुझे लगता है कि वह समय बहुत अच्छा था, वो जमाना वापस नहीं आ सकता."

दिग्गज स्टार धर्मेंद्र ने शनिवार (5 अप्रैल) को पुरानी यादों को ताजा करते हुए 'क्रांति' स्टार के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की. थ्रोबैक तस्वीर में दोनों सितारे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. अपने कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा कि वह मनोज कुमार के साथ बिताए पलों को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मनोज, मेरे यार तेरे साथ बीता हर पल बहुत याद आएगा." मनोज कुमार के निधन की खबर सुनने के बाद धर्मेंद्र उनके घर भी गए थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में BJP की दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम! | Maithili Thakur