बॉक्स ऑफिस की रेस में 11 अगस्त को दो फिल्में शामिल हैं. एक है सनी देओल की फिल्म गदर 2 और दूसरी है अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2. दोनों ही फिल्मों के सितारे अपनी अपनी फिल्मों को हिट करने के लिए जोरदार मेहनत कर रहे हैं. प्रमोशन का दौर जारी है, ढेरों इवेंट्स भी हो रहे हैं. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस के ट्रेंड्स समझने वाले इस आंकलन में जुटे हैं कि पहले ही दिन किस सितारे की फिल्म चमत्कार दिखाएगी. अगर दोनों स्टार्स के बॉक्स ऑफिस हिट के आंकड़ों से आंकलन करें तो इस मामले में अक्षय कुमार, सनी देओल पर काफी भारी पड़ते नजर आते हैं.
सनी पर भारी अक्षय कुमार
दोनों ही सितारों की पुरानी बॉक्स ऑफिस सक्सेस देखें तो अक्षय कुमार, सनी देओल पर काफी भारी पड़ते दिखाई देंगे. चाहे बात फिल्मों की संख्या की करें या फिर कुल हिट फिल्मों की बात करें. बॉक्स ऑफिस का खिलाड़ी, तारा सिंह से कहीं आगे दिखाई देगा. आपको बता दें कि अपने करियर में अब तक अक्षय कुमार ने 114 के करीब फिल्में की हैं. इन फिल्मों में से 26 फिल्में ऐसी हैं जो हिट रही हैं. जबकि सनी देओल ने अपने करियर में अब तक 59 फिल्में की हैं. इन फिल्मों में से 12 फिल्में हिट रही हैं. इससे ये साफ साफ समझा जा सकता है हिट फिल्मों की संख्या में अक्षय कुमार का नंबर डबल है.
एक ही दिन आएंगी दोनों फिल्में
अब ये दो सितारे एक साथ 11 अगस्त को फिल्मी पर्दे पर टकराएंगे. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही लंबे समय बाद अपनी हिट फिल्मों का सिक्वेल लेकर आ रहे हैं. गदर 1 के बाद पर्दे पर गदर 2 आने में 20 साल से ज्यादा का वक्त लगा. अक्षय कुमार ने भी कई साल पहले ओएमजी में काम किया था. अब ओमजी 2 लेकर आ रहे हैं. कुछ नए चेहरों के साथ दोनों ही नई कहानी कहने की कोशिश करने वाले हैं. देखना ये है कि अब दर्शकों को कौन सा सिक्वेल ज्यादा पसंद आता है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर आईं नजर