VIDEO: सनी देओल बेटे करण देओल की शादी में हुए इतने खुश, ऑफर कर दी दारू, बोले- एक बोतल ले आओ

सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द अपनी बचपन की दोस्त दृशा आचार्य से शादी करने वाले हैं. ऐसे में एक्टर के घर पर शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 12 जून को करण देओल और दृशा आचार्य की रोका सेरेमनी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
VIDEO: सनी देओल बेटे की शादी में हुए इतने खुश
नई दिल्ली:

सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द अपनी बचपन की दोस्त दृशा आचार्य से शादी करने वाले हैं. ऐसे में एक्टर के घर पर शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 12 जून को करण देओल और दृशा आचार्य की रोका सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी में देओल परिवार के अलावा अन्य फिल्मी सितारों ने हिस्सा लिया. वहीं बेटे की सेरेमनी के मौके पर सनी देओल लोगों को शराब ऑफर करते नजर आए हैं. शराब ऑफर करते हुए एक्टर का वीडियो भी सामने आया है.

सनी देओल यह शराब का ऑफर किसी और को नहीं बल्कि पैपराजी को करते हुए दिखाई दिए हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सनी देओल पैपराजी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. इस वीडियो में वह सभी पैपराजी से पूछते हैं कि आप सभी ने खाना-पीना किया, दारू पीनी है ? एक बोतल लेकर आओ.'

 
हालांकि इसके बाद सनी देओल हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक्टर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सनी, बॉबी और अभय देओल के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि करण की शादी से ठीक पहले सनी देओल के जुहू वाले बंगले पर प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. रोका सेरेमनी में एक्टर्स के करीबी दोस्त और परिवार वालों ने ही शिरकत की. रोके की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हो रही है साजिश? Pushpa 2 | Revanth Reddy