गुजरती मालगाड़ी को देख इमोशनल हुए सनी देओल, पापा धर्मेंद्र के गाने को यूं किया याद

आप देख सकते हैं इस वीडियो में सनी देओल खुद बैरियर पर बैठे हैं उन्होंने व्हाइट कलर का एक जैकेट पहना है और कैप लगाई हुई है. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो सुबह की ठंडी हवा का भी मजा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुजरती ट्रेन को देख इमोशनल हुए सनी देओल
नई दिल्ली:

सनी देओल (Sunny Deol) अपने पिता के एक पुराने गाने को याद करके इमोशनल हो गए हैं. आपको बता दें कि सनी देओल कुछ ही समय पहले फिल्म गदर के सीक्वल में नजर आ चुके हैं. इसको लेकर काफी बज क्रिएट हुआ और सनी देओल का पुराना जलवा भी दिखाई दिया. इसके बाद सनी देओल का ये अलहदा सा वीडियो वायरल हो रहा है. जो पोस्ट हुआ है धरम हेमा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से. इस वीडियो में सनी देओल का कूल लुक तो दिख ही रहा है. साथ ही ये भी दिख रहा है कि एक ट्रेन को देखकर वो किस तरह यादों के पुराने गलियारे में खो रहे हैं.  

चलती ट्रेन का वीडियो

धरम हेमा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक मालगाड़ी पूरी रफ्तार से गुजरती हुई दिख रही है. सनी देओल खुद भी इस वीडियो में नजर आते हैं. मालगाड़ी के गुजरते ही वो रेलवे फाटक के पास बैठे नजर आते हैं. आप देख सकते हैं इस वीडियो में सनी देओल खुद बैरियर पर बैठे हैं उन्होंने व्हाइट कलर का एक जैकेट पहना है और कैप लगाई हुई है. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो सुबह की ठंडी हवा का भी मजा ले रहे हैं. इस वीडियो के साथ गाना लगा है गाड़ी बुला रही है.

Advertisement

इस फिल्म का है गाना

ये गाना धर्मेंद्र की फिल्म की मूवी दोस्त फिल्म का गाना है. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी लीड रोल में थे. साथ ही हेमा मालिनी, रहमान और कन्हैया लाल भी लीड रोल में दिखाई दिए थे. 1974 में आई इस हिट मूवी को डायरेक्ट किया था दुलाल गुहा ने. फिल्म ऐसे दो दोस्तों की कहानी है जो अलग अलग बैकग्राउंड से हैं फिर भी अच्छे दोस्त बन जाते हैं. फिर कई उतार चढ़ाव भी फेस करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor on Bihar Elections: Lalu Yadav, Nitish Kumar पर निशाना साधते हुए PK ने क्या कह डाला?
Topics mentioned in this article