सनी देओल जब भी अपनी कोई फिल्म अनाउंस करते हैं तो उनके फैंस दीवाने हो जाते हैं. अब उनकी फिल्म जाट आने वाली है. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर में सनी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं और उनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सनी अपने इसी अंदाज की वजह से छाए रहते हैं और उन्होंने सलमान खान की सिकंदर, अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 को पीछे छोड़ दिया है. यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में सनी देओल काफी आगे चल रहे हैं.
जाट ने सिकंदर और केसरी चैप्टर 2 को छोड़ा पीछे
सनी देओल की जाट का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हुआ है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए हैं. जाट का ट्रेलर आते ही हर जगह छा गया है. ये यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. जाट का ट्रेलर देखकर लोग इसकी तारीफ भी बहुत कर रहे हैं. इसी दिन अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म केसरी का टीजर रिलीज हुआ है. केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई दी जाएगी. इन सबसे जाट आगे निकल गया है. जाट यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. जिस दिन ये रिलीज हुआ था उस दिन को पहले नंबर पर छाया हुआ था. वहीं सिकंदर चौथे नंबर और केसरी चैप्टर 2 छठे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है इस हिसाब से इसका बज ज्यादा होना चाहिए मगर हो इसका उल्टा रहा है. 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली जाट हर जगह छाई हुई है. जाट का प्रमोशन भी सनी देओल बहुत जोर-शोर से कर रहे हैं. वहीं अक्षय की केसरी चैप्टर 2 की बात करें तो 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. बैक टू बैक कई शानदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.