सनी देओल की बॉर्डर 2 अब होगी और भी बड़ी, फिल्म को शानदार बनाने के लिए मेकर्स ने उठाया ये कदम

सनी देओल (Sunny Deol) अब 'बॉर्डर' (Border) फ्रैंचाइज़ी को वापस लाने के लिए तैयार हैं. फिल्म के लिए डायरेक्टर अनुराग सिंह को चुना गया और एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की गई जो 'बॉर्डर 2' (Border 2) को स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सनी देओल की बॉर्डर 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली:

गदर 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल (Sunny Deol) अब 'बॉर्डर' (Border) फ्रैंचाइज़ी को वापस लाने के लिए तैयार हैं. फिल्म के लिए डायरेक्टर अनुराग सिंह को चुना गया और एक ऐसी स्क्रिप्ट तैयार की गई जो 'बॉर्डर 2' (Border 2) को स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ाए. इसके बाद फिल्म और भी भव्य हो गई जब वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मुख्य भूमिकाओं में शामिल किया गया. इसे भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बताया जा रहा है. नवंबर 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और यह गणतंत्र दिवस 2026 में रिलीज होगी. अब पता चला है कि 'बॉर्डर 2' और भी शानदार होने वाली है.

अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार 'बॉर्डर'के मशहूर और सुपरहिट गाना 'संदेसे आते हैं'की गूंज 'बॉर्डर 2' में सुनने को मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक निर्माता भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मूल 'बॉर्डर' फिल्म के मशहूर गाने 'संदेसे आते हैं' के राइट्स 60 लाख रुपये में हासिल कर लिए हैं. एक सूत्र ने बताया है कि'संदेसे आते हैं' बॉर्डर फिल्म की आत्मा है. निर्माताओं ने इस गाने के राइट्स पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. यह किसी गाने को दोबारा बनाने के लिए दी गई सबसे बड़ी रकम में से एक है. भूषण कुमार को इस गाने की अहमियत पता है और उन्हें यकीन है कि यह देशभक्ति गाना लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में रहेगा.” यह गाना भारतीय सेना को श्रद्धांजलि के रूप में होगा. फिल्म के निर्माता हैं जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता.

सूत्र ने आगे बताया कि 'संदेसे आते हैं 2.0' भारतीय सेना की चुनौतियों को दर्शाएगा और इसमें मूल गाने की भावना को आधुनिक अंदाज के साथ जोड़ा जाएगा. इस गाने पर लंबे समय से काम चल रहा था और अब निर्माताओं ने एक ऐसा वर्जन तैयार किया है जो मूल गाने की विरासत को सम्मान देता है. जहां मूल गाना सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था, वहीं 'संदेसे आते हैं 2.0' को सोनू निगम और अरिजीत सिंह की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगा. इसे भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा गाना बनाने की तैयारी है. यह गाना सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ पर फिल्माया जाएगा.'बॉर्डर 2' की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और अगस्त 2025 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vs PM Modi: Pakistan पर Operation Sindoor को लेकर Rahul और PM Modi का वार-पलटवार