इस फिल्म ने की सनी देओल और सुनील शेट्टी के करियर पर चोट, लेकिन अक्षय कुमार हुए मालामाल और मुंबई में खरीदा सपनों का घर

फिल्ममेकर बहुत बार अपनी फिल्मों को हिट करने के लिए चक्कर में ऐसा कर देते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हो जाता है. या फिर कहें कि ओवर क्रिएिविटी भी फिल्मों को डूबा देती है. ऐसी ही एक फिल्म रही है जिसमें 10 शानदार हीरो नजर आए थे

Advertisement
Read Time: 3 mins
फ्लॉप होकर भी अक्षय कुमार के लिए फायदा सौदा साबित हुई थी ये फिल्म
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर बहुत बार अपनी फिल्मों को हिट करने के लिए चक्कर में ऐसा कर देते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हो जाता है. या फिर कहें कि ओवर क्रिएिविटी भी फिल्मों को डूबा देती है. ऐसी ही एक फिल्म रही है जिसमें 10 शानदार हीरो नजर आए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बेहद बुरा हाल हुआ और मेकर्स के करोड़ रुपये भी डूबे. लेकिन फ्लॉप होने के बाद भी यह फिल्म अक्षय कुमार के लिए फायदे का सौदा साबित हुई थी. हम बात कर रहे हैं साल 2002 में आई फिल्म जानी दुश्मन की. 

Advertisement

इस फिल्म में अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, अरशद वारसी, अरमान कोहली, रजत बेदी, आफताब शिवदासनी, आदित्य पंचोली और शरद कपूर मुख्य भूमिका में थे. रिलीज से पहले जानी दुश्मन काफी सुर्खियों में रहने वाली फिल्म थी. 10 हीरो होने की वजह से हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. लेकिन जब जानी दुश्मन रिलीज हुई तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साहित हुई थी. जिसने दर्शकों को उम्मीद को काफी निराश किया था. 

हालांकि फ्लॉप होने के बावजूद फिल्म जानी दुश्मन अक्षय कुमार के लिए फायदा का सौदा साबित हुई थी. इस बात का खुलासा खिलाड़ी कुमार ने करण जौहर के कॉफी विद करण में किया था. अक्षय कुमार ने कहा, 'इस फिल्म में मुझे प्रतिदिन के आधार पर लिया गया था. मुझे दिन-ब-दिन भुगतान किया जा रहा था जब तक कि विलेन मेरे किरदार को मार नहीं डालता, तो मेरी शूटिंग खत्म हो गई थी, लेकिन फिल्म में किरदार तब भी खत्म नहीं हुआ था. मुझे दूसरे हीरो का धन्यवाद देना चाहिए जो शूटिंग शुरू करने के लिए निर्धारित थे, लेकिन न्यूयॉर्क में फंस गया था.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'जब मुझे इसके बारे में पता चला, तो मैं निर्देशक के पास गया और उनसे पूछा, मैं वापस आ जाऊं? निर्देशक ने मुझसे कहा, 'आपका किरदार मरा नहीं है, वह जीवित है, वह कोमा में है'.' इसके बाद अक्षय कुमार फिर से फिल्म की शूटिंग पर लौट आए थे. उन्होंने आगे खुलासा किया, 'मैंने और 5 दिनों के लिए शूटिंग की और अधिक पैसा कमाया. मैं घर खरीदना चाहता था, क्योंकि जिसमें मैं रहता था उसमें मैं तत्काल परिस्थिति में फंसा हुआ था. जो पैसा मैंने जानी दुश्मन से कमाया उस आदमी को दे दिया जो घर बेच रहा था. जानी दुश्मन ने मुझे वह फ्लैट दिया जहां मैं अभी रहता हूं.'

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bridge Collapse In Bihar: बिहार में बीते 15 दिनों में 5 निर्माणाधीन पुल ढ़हे | Bihar News