सनी देओल ने गदर 2 के साथ ग्रैंड कमबैक किया था, जो 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2001 में आई ब्लॉकबस्टर हिट के दूसरे पार्ट को बनाने से सनी देओल को डर लग रहा था. हाल ही में जाट एक्टर ने अपने डर के बारे में खुलासा किया कि उन्हें चिंता थी कि गदर 2 ओरिजनल फिल्म की विरासत को बरकरार नहीं रख पाएगी. कोमल नहाटा के साथ बातचीत में सनी देओल ने कहा, गदर 2 बनाने से बहुत डर रहा था क्योंकि वो फिल्म का एक प्यारापन था. एक खूबसूरती थी जो लोगों के दिल में बैठी हुई है. दूसरी फिल्म उसका पार्ट 2 करूं, कहीं उसके अंदर गलत हो गया तो लोगों ने जिस चीज का मजा लिया वो कहीं खराब ना हो जाए.
आगे उन्होंने कहा, उस डर से मैं बढ़ नहीं रहा था लेकिन जब कहानी सुनी... अच्छी बात फिल्म की ये है कि हम वो ही कैरेक्टर को उसी जमाने को उसी तरह से उसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ निभाया. हमने उसपे कुछ ज्यादा आज का मॉर्डनाइजेशन करने की कोशिश नहीं की. हम मुंह के बल गिर जाते.
बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 से सनी देओल को तारा सिंह, अमीषा पटेल को सकीना और उत्कर्ष शर्मा को जीत के रुप में वापसी की थी. वहीं गौरव चोपड़ा, मनीष वाधवा और मनोज बख्शी इसी प्रॉजेक्ट का हिस्सा थे. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल की जाट की चर्चा इन दिनों हर तरफ है, जिसे गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है. यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में नजर आएंगे.