सनी देओल का ओटीटी डेब्यू होगा एक्शन से भरपूर, बेटे की मौत के बदले की कहानी में दिखेगी जाट से ज्यादा मारधाड़

सनी देओल अब नेटफ्लिक्स पर भी धूम मचाने को तैयार हैं. पहली बार वो एक दमदार एक्शन फिल्म के साथ ओटीटी पर एंट्री करने वाले हैं. जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ पी मल्होत्रा. मल्होत्रा पहले हिचकी और महारानी सीरीज भी बना चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunny Deol OTT Debut: ओटीटी पर गदर मचाने को तैयार, इस रीमेक मूवी से होगी एक्शन पैक्ड एंट्री
नई दिल्ली:

Sunny Deol OTT Debut with Action Movie: बड़े पर्दे पर धमाकेदार एक्शन करने वाले सनी देओल अब अपना ये एक्शन अवतार लेकर जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देंगे. खबर है कि सनी देओल अब नेटफ्लिक्स पर भी धूम मचाने को तैयार हैं. पहली बार वो एक दमदार एक्शन फिल्म के साथ ओटीटी पर एंट्री करने वाले हैं. जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ पी मल्होत्रा. मल्होत्रा पहले हिचकी और महारानी सीरीज भी बना चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल जिस पेशकश के साथ ओटीटी पर नजर आएंगे एक थ्रिलर मूवी होगी. पिंकविला ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी है. 

सनी देओल एक रीमेक मूवी के साथ ओटीटी पर कदम रख सकते हैं. ये फिल्म 2007 की हॉलीवुड थ्रिलर डेथ सेंटेंस  का ऑफिशियल हिंदी रीमेक होगी. जिसमें पहले केविन बेकन लीड रोल में थे. अब इसे हिंदी में ढाल रहे हैं सुपर्ण वर्मा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल की ये नेटफ्लिक्स फिल्म एक दमदार एक्शन मूवी है, जिसमें इमोशन्स भी होंगे और जबरदस्त एक्शन भी. होना भी चाहिए, क्योंकि लोग सनी देओल से ऐसी ही उम्मीद भी करते हैं. फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है. लेकिन शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने वाली है और इसका प्रीमियर 2026 में होगा. सनी ने इसके लिए लंबा वक्त रखा है और उन्हें अच्छा-खासा मेहनताना भी मिल रहा है. मेकर्स की कोशिश है कि बड़े लेवल पर बन रही ये फिल्म एक रियल एक्शन फिल्म के तौर पर बन सके.

इस वक्त सनी देओल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. वो अभी बॉर्डर 2 की शूटिंग कर रहे हैं, जो जून के आखिर तक पूरी हो जाएगी. इसके बाद वो लाहौर: 1947 खत्म करेंगे, फिर रामायण की एक छोटी सी शूटिंग करेंगे जिसमें वो हनुमान का रोल निभा रहे हैं. इन सबके बाद वो पूरी तरह से इस नेटफ्लिक्स फिल्म पर फोकस करेंगे. सब कुछ तयशुदा तरीके से ही हुआ तो सनी देओल गदर थ्री पर भी जल्दी काम शुरू कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: इस्लामिक देश में गरजे Nishikant Dubey PAK के सीने में लोट जाएगा सांप