42 साल का करियर, लेकिन 43 सेकंड में देखिए सनी देओल की 100 फिल्मों की झलक, जाट से बेताब तक सब मौजूद

अपनी हर फिल्म में सनी देओल एक्शन से दर्शकों के दिलों को जीतते आए हैं. वह अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. ऐसे में हम आपको सनी देओल की 100 फिल्मों की झलक दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
43 सेकंड में देखिए सनी देओल की 100 फिल्मों की झलक
नई दिल्ली:

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. 67 साल की उम्र में एक बार फिर से सनी देओल जाट में दमदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सनी देओल बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो लंबे समय से फिल्मी पर्दे पर एक्टिव हैं. उन्हें फिल्मों में काम करते हुए 42 साल हो चुके हैं. अपनी हर फिल्म में सनी देओल एक्शन से दर्शकों के दिलों को जीतते आए हैं. वह अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. ऐसे में हम आपको सनी देओल की 100 फिल्मों की झलक दिखाते हैं.

आईएमडीबी इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनी देओल का एक वीडियो शेयर किया है. 43 सेकेंड के इस वीडियो में उनकी 100 फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है. वीडियो के अंदर सनी देओल की जाट, गदर 2, चुप, मोहल्ला अस्सी, पोस्टर बॉयज, घायल, अपने, गदर, इंडियन, चैंपियन, सलाखें, बॉर्डर,जीत, डर, दामिनी, चालाज, त्रिदेव और बेताब सहित कई फिल्मों की झलक देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

बात करें सनी देओल की फिल्म जाट की तो सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर जाट 10 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके बाद आज यानी 14 अप्रैल को फिल्म को 4 दिन बॉक्स ऑफिस पर बीत चुके हैं. वहीं जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ पहले वीकेंड पर देखने को मिला है. जहां रविवार को यानी चौथे दिन फिल्म ने ओपनिंग डे से लेकर तीसरे दिन से भी ज्यादा कमाई अपने नाम की है. जबकि बैसाखी यानी 14 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा सकती है. 

Featured Video Of The Day
DR. DP Dhobhal का खुलासा, Dharali आपदा और Shrikhand Parvat में आए सैलाब का क्या है सच | Clouburst
Topics mentioned in this article