करिश्मा कपूर के Ex हस्बैंड संजय कपूर के निधन से सदमे में उनकी करीबी दोस्त, बोलीं- एक पल में सब खत्म

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. अचानक उनके निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. संजय कपूर के करीबियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय कपूर के निधन से सदमे में उनकी करीबी दोस्त
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. अचानक उनके निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. संजय कपूर के करीबियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. वहीं उनकी करीबी दोस्त शालिनी पासी ने भी शोक जाहिर किया है. शालिनी पासी अपने करीबी दोस्त संजय कपूर की अचानक मौत की खबर से सदमे में हैं. संजय का पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शालिनी को याद है कि संजय को पोलो खेलने का बहुत शौक था. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' सीजन 3 की शालिनी ने संजय के निधन पर शोक जताया और उनके साथ बिताए पलों को याद किया. शालिनी ने कहा, “संजय की मौत की खबर बहुत दुखद और चौंकाने वाली है. यह हमें एहसास कराता है कि हमारा जीवन और वो सब कुछ जो हम गंभीरता से लेते हैं, कितना नाजुक है. एक पल में सब खत्म हो जाता है.”

शालिनी ने बताया कि जब भी संजय और उनकी पत्नी प्रिया सचदेव दिल्ली में होते थे, वे अक्सर उनसे मिलती थीं. उन्होंने कहा, “संजय का परिवार और हमारा परिवार बहुत करीबी दोस्त हैं. मैं उनकी शादी के बाद से उन्हें और उनके परिवार को जानती हूं. संजय बहुत जोश से भरे इंसान थे. चाहे उनका बिजनेस हो या पोलो खेलना, वे हर काम में उत्साह दिखाते थे. कई लोग उन्हें एक रोल मॉडल मानते थे.” शालिनी की शादी 1990 के दशक में बिजनेसमैन संजय पासी से हुई थी.

शालिनी ने आगे कहा, “मैं दिल्ली में अक्सर संजय और उनके परिवार से मिलती थी. जब भी मैं उनसे मिली, वे अपनी पत्नी प्रिया के साथ होते थे. मैं उनके परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.” संजय और प्रिया के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए शालिनी ने बताया, “संजय और प्रिया ने मुझे 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' की सफलता के लिए बधाई दी थी. वे खुश थे कि मैं इस सीरीज में दिल्ली का नाम रोशन कर रही हूँ. दोनों मेरे लिए बहुत खुश थे और उन्होंने मुझे यही कहा था.”

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Ex Agent Lucky Bisht ने NDTV पर खोले दिल्ली धमाके के कई राज़! | Spy | Munish Devgan