सुनीता ने शेयर किया किंग चार्ल्स कोरोनेशन में बेटी सोनम के स्पीच का वीडियो, लोगों ने कर दिया ट्रोल, बोले- शर्मिंदा कर दिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर चर्चा में रहती हैं. सोनम को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल हुईं, जिसे लेकर वे चर्चा में चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुनीता कपूर ने शेयर किया सोनम के स्पीच का वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर चर्चा में रहती हैं. सोनम को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखा जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल हुईं, जिसे लेकर वे चर्चा में चल रही हैं. इस इवेंट में कई बड़े सितारे भी शामिल हुए थे. इस इवेंट में सोनम कपूर का स्पीच भी चर्चा में रहा. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग सोनम के स्पीच का मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं उनकी मां सुनीता कपूर ने अपनी बेटी की तारीफ की है. राज्याभिषेक के सम्मान में सोनम कपूर ने जो स्पीच दिया था, उसे लेकर वे खूब ट्रोल हो रही हैं.

किंग चार्ल्स के ऐतिहासिक राज्याभिषेक के एक दिन बाद रविवार सात मई को विंडसर कैसल में टॉम क्रूज और पुसीकैट डॉल्स के निकोल शेर्जिंगर भी राज्याभिषेक समारोह में शामिल हुए. वहीं सोनम कपूर की मां सुनीता ने भी बेटी की स्पीच का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनम अपने स्पीच की शुरुआत 'नमस्ते' से करती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुनीता ने लिखा है, 'बहुत गर्व है. सम्मान की बात है'. 

Advertisement

सोनम अपने स्पीच में कहती हैं, "हमारा कॉमनवेल्थ एक संघ है. हम सब मिलकर दुनिया के एक तिहाई लोग हैं, दुनिया के समुद्र का एक तिहाई हिस्सा हैं, दुनिया की एक चौथाई जमीन हैं. हमारा प्रत्येक देश अद्वितीय है. हम में से प्रत्येक व्यक्ति खुद में ही स्पेशल है. हम भविष्य बनाने के लिए सक्षम हैं, जहां हर आवाज सुनी जाती है". सोनम के इस वीडियो का लोग मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है, 'इसे पता भी है कि यह बोल क्या रही है'. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'मैडम ने ग्लोबली शर्मिंदा कर दिया है".

Advertisement

ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News