इस फिल्म में करीना कपूर के मामा बने थे सुनील शेट्टी, 10 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कर डाली रिकॉर्ड तोड़ कमाई

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में भी दी हैं. वह बड़े एक्टर के साथ फिल्में भी कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस फिल्म में करीना कपूर के मामा बने थे सुनील शेट्टी
नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में भी दी हैं. वह बड़े एक्टर के साथ फिल्में भी कर चुके हैं. आज हम सुनील शेट्टी की एक ऐसी फिल्में के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. और दो ही हफ्ते में अपना बजट भी निकाल लिया था. इस फिल्म का हलचल है. 2004 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म हलचल ने अपने पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने पहले हफ्ते में 8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. 

इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस बजट से तीन गुना यानी 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. यह एक मजेदार कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें करीना कपूर और सुनील शेट्टी के साथ-साथ अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, परेश रावल, अरशद वारसी, अमरीश पूरी, शक्ति कपूर और अरबाज खान जैसे कई बड़े सितारे नजर आए. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, जो अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. इस फिल्म में  सुनील शेट्टी ने करीना कपूर के मामा का रोल किया था. 

हलचल की कहानी दो परिवारों के बीच की दुश्मनी और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. अक्षय खन्ना और करीना कपूर की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता, वहीं सुनील शेट्टी ने करीना के मामा की भूमिका निभाकर सभी को प्रभावित किया. फिल्म में हास्य, ड्रामा और रोमांस का शानदार मिश्रण था, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया और भावुक भी किया. परेश रावल और अरशद वारसी की कॉमिक टाइमिंग ने फिल्म को और भी मनोरंजक बना दिया.

Advertisement

यह फिल्म 1991 की मलयालम फिल्म गॉडफादर का रीमेक थी. हलचल ने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके गाने और मजेदार डायलॉग्स आज भी लोगों को याद हैं. इस फिल्म का एक खास किरदार अमरीश पूरी का था, जो उनके करियर की आखिरी फिल्मों में से एक थी. हलचल ने साबित किया कि अच्छी कहानी और शानदार अभिनय के दम पर कम बजट की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती है. इसकी सफलता ने प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्मों की लोकप्रियता को और बढ़ाया. आज भी यह फिल्म परिवार के साथ हंसी-मजाक के लिए एक शानदार विकल्प है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cigarette जितने खतरनाक समोसे, जलेबी जैसे फ्राइड और मीठे फूड; जानिए सरकार की नई पहल