दरवाजे पर लगा दिखा सीट बेल्ट वाला लॉक तो हैरान रह गए सुनील ग्रोवर, फोटो शेयर कर बोले- रिस्पेक्ट

Sunil Grover: सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के अलावा कई मजेदार मीम्स भी शेयर करते रहते हैं. अब एक बार फिर से दिग्गज कॉमेडियन ने एक मजेदार मीस शेयर किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sunil Grover: सुनील ग्रोवर ने शेयर की मजेदार फोटो
नई दिल्ली:

सुनील ग्रोवर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो अपनी फिल्मों और कॉमेडी के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से चर्चा में रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के अलावा कई मजेदार मीम्स भी शेयर करते रहते हैं. अब एक बार फिर से दिग्गज कॉमेडियन ने एक मजेदार मीस शेयर किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

सुनील ग्रोवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम शेयर किया है. यह मीम एक गेट का है, जिसके लॉक को कार की सीट बेल्ट के लॉक से बनाया गया है. इस मीम पर लिखा है, 'एक नोबेल प्राइज इस गेट लॉक बनाने वाले को भी.' वहीं सुनील ग्रोवर ने कैप्शन में लिखा, 'रिस्पेक्ट.' सोशल मीडिया पर अभिनेता यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. सुनील ग्रोवर के फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर ने हाल ही में कपिल शर्मा के साथ काम करने को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वह अब भी उनके साथ काम नहीं करेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा, 'अभी तो ऐसा कुछ नहीं या तो पुछवालो फिर आप. मैं अभी व्यस्त हूं और जो कर रहा हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं. वह (कपिल शर्मा) भी व्यस्त हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. मैं भी अच्छा काम कर रहा हूं. मैंने अपने नॉन-फिक्शन के फेज का पहले ही आनंद ले लिया है और फिलहाल में फिक्शन सेटअप पसंद कर रहा हूं, एक कलाकार के रूप में नए अनुभव प्राप्त कर रहा हूं. मैं मजे कर रहा हूं. अभी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है.'

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: भारत की विदेश नीति पर क्या बोले Amit Shah? | Rahul Kanwal