'डॉक्टर गुलाटी' का ये कैसा हुआ हाल, एक्टर सड़क किनारे ज्वेलरी बेचने को हुए मजबूर, देखें वीडियो

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने फैंस को हंसाने के लिए हर तरह की कोशिश करते रहते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो भी शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. एक बार फिर से सुनील ग्रोवर अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'डॉक्टर गुलाटी' का ये कैसा हुआ हाल
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने फैंस को हंसाने के लिए हर तरह की कोशिश करते रहते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो भी शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं. एक बार फिर से सुनील ग्रोवर अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसमें दिग्गज कॉमेडियन जमीन पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान लगाते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सुनील ग्रोवर ने यह दुकान किसी को सामान बेचने के लिए नहीं लगाई है.

अपने इस फनी वीडियो को सुनील ग्रोवर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह सन ग्लासेस लगाए जमीन पर बैठे हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्स ज्वेलरी पर हाथ रखकर सुनील ग्रोवर से पूछता है कि भैया ये कितना का दिया है. इस पर कॉमेडियन ने कहा- 'नहीं दिया नहीं बस रखा है. देते नहीं हम लोग को. बेचने के लिए नहीं रखा हुआ है. यह सब पर्सनल है.' सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कॉमेडियन के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'गर्लफ्रेंड के लिए खरीदा है, नहीं देंगे.' दूसरे ने सुनील ग्रोवर का ज्वेलरी पर कहा, सुखाने के लिए रखा है. इनके अलावा और भी और भी कई फैंस ने कमेंट किए हैं. बात करें सुनील ग्रोवर के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द फिल्म गुडबाय में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सुनील ग्रोवर एक बाबा की भूमिका में दिखाई देंगे. बीते दिनों गुडबाय का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिस खूब पसंद किया गया था.

कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: देर शाम Dhaka में भड़की हिंसा, पथराव और आगजनी का Video आया सामने