बेहद खूबसूरत हैं सुनील दत्त और नरगिस की ये 10 तस्वीरें, 8वीं Pic देख फैंस कहेंगे- यूं ही नहीं फैंस की फेवरेट जोड़ी

नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी जितनी फिल्मी थी. उतनी ही उनकी ये 10 अनदेखी तस्वीरें रियल हैं, जिन्हें देखे बिना आप भी नहीं रह सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नहीं देखी होंगी नरगिस और सुनील दत्त की ये 10 खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में एक्ट्रेस नरगिस और एक्टर सुनील दत्त का नाम लिया जाता है. दोनों की एक्टिंग जितनी लाजवाब थी. वहीं उनकी लव स्टोरी के फैंस कायल थे. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म मदर इंडिया के सेट पर हुई और फिर दोनों की कहानी बॉलीवुड में एक प्यारा इतिहास बनकर रह गई. लेकिन आज हम आपको दोनों की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाएंगे, जिसे देखकर आपको एक बार फिर उनसे प्यार हो जाएगा. 

पहली तस्वीर में सुनील दत्त और नरगिस एक दूसरे को देख रहे हैं. जहां एक्ट्रेस खिल खिलाकर हंस रही हैं तो सुनील दत्त उन्हें देखकर मंद मंद मुस्कान दे रहे हैं. 

तीसरी तस्वीर में सुनील दत्त, नरगिस के हाथों में ब्रेसलेट को देख रहे हैं. इस खूबसूरत तस्वीर को देख आपकी नजरें नहीं हटेंगी. 

पांचवी तस्वीर में नरगिस, सुनील दत्त पर नजरे टिकाए हुए हैं. जबकि एक्टर दूसरी तरफ देख रहे हैं. इस तस्वीर को देख फैंस कह रहे हैं सुनील दत्त आपकी याद आती है. 

Advertisement

सातवीं तस्वीर में नरगिस और सुनील दत्त  मरमेड मिस लो ऐन के साथ साड़ी में डुबकी लगाते हुए फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

नौंवी तस्वीर में दोनों स्टार्स सिर में बर्थडे कैप पहने मुस्कुराते हुए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की स्माइल किसी गोल्ड से कम नहीं है. 

Advertisement

बता दें, नरगिस और सुनील दत्त ने मदर इंडिया, यादें और अ हैंडफुल ऑफ ग्रेन में साथ काम किया था. वहीं साल 1958 में दोनों ने शादी की थी, जिसके बाद साल 1981 में एक्ट्रेस का कैंसर से निधन हो गया था. जबकि सुनील दत्त ने साल 2005 में अपनी आखिरी सांसे ली. हालांकि जब भी एक्टर अपनी वाइफ के बारे में बात करते तो इमोशनल हो जाते. 

Advertisement

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News