अगला वेकेशन कश्मीर में होगा... पहलगाम हमले के बीच सुपरस्टार ने का निडर रुख, कही ये बात 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टर सुनील शेट्टी ने रिएक्शन देते हुए बताया कि कश्मीर में उनका अगला वेकेशन होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील शेट्टी ने पहलगाम अटैक पर कही ये बात
नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्टर सुनील शेट्टी ने लोगों से अपने अगले वेकेशन के लिए कश्मीर घूमने और टूरिज्म को प्रमोट करने की बात कही है. लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड 2025 सेरेमनी में सुनील शेट्टी ने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है. उन्होंने नागरिकों के बीच एकता का भी आह्वान करते हुए लोगों से भय और घृणा के आगे न झुकने को कहा. सुनील शेट्टी ने कहा, "हमारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है. सर्वशक्तिमान ईश्वर सब कुछ देखेंगे और जवाब देंगे. अभी हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की आवश्यकता है.

आगे एक्टर ने कहा, हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए, जो भय और घृणा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. बल्कि एकजुट रहना चाहिए. उनको दिखाना है कि कश्मीर हमारा था. हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा. इसीलिए सेना, नेता और हर कोई इस प्रयास में शामिल है."

Advertisement

सुनील शेट्टी ने कश्मीर को अगले वेकेशन के लिए चुनने की गुजारिश करते हुए भारतीयों से कहा, हमें नागरिक की तरफ से एक ही करना है. हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगा. वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नही होगी. उनको ये दिखाना है कि हमें डर नही है और वाकई में डर है नही. 

Advertisement

एक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया और आवश्यकता पड़ने पर कश्मीर जाने की इच्छा व्यक्त की. मैं खुद सामने से फोन कर के बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है. टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट की हैसियत से हमें वहां शूटिंग करना है या घूमने जाना है हम जरुर आएंगे, जो कश्मीरी बच्चे हैं उनमें उनकी कोई गलती नहीं है. 

Advertisement

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घास के मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप 26 पर्यटकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi का स्ट्रिक्ट एक्शन, आतंकियों के घर को किया जा रहा जमींदोज | JK