आज तक नसीब नहीं हुआ सुनील शेट्टी की इन 33 फिल्मों को सिनेमाहॉल, कभी नहीं हो पाई रिलीज

सुनील शेट्टी के करियर की 33 ऐसी फिल्में हैं, जो रिलीज नहीं हुई हैं, जिसे जानकर अन्ना के फैंस को हैरानी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आज तक नसीब नहीं हुआ सुनील शेट्टी की इन 33 फिल्मों को सिनेमाहॉल
नई दिल्ली:

हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी से लेकर धड़कन और मोहरा जैसी फिल्मों में अपने किरदार से कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ने वाले एक्टर सुनील शेट्टी आज यानी 11 अगस्त को अपना 62वां बर्थडे मना रहे हैं. वहीं अन्ना के फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. इसी के चलते आज हम आपको उनके 30 साल के फिल्मी करियर की 33 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जो अधूरी रह गई या कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई. इन फिल्मों को जानकर फैंस को काफी दुख होने वाला है. 

100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सुनील शेट्टी की 33 फिल्में ऐसी हैं, जो कभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई हैं. दरअसल, मेहसान स्टारडस्ट के यूट्यूब पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अन्ना की 33 फिल्मों के नाम है, जिसमें पहली फिल्म एक और फौलाद है, जो कि सुनील शेट्टी की डेब्यू मूवी होती. लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो पाई.

Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP
Topics mentioned in this article