सनी देओल और अमीषा पटेल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' इतिहास रचने को तैयार है. यह फिल्म कई फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशाई कर रही है. अपने रिलीज डे पर ही फिल्म ने 40 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं शनिवार को भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म ने ज्यादा कमाई की. शनिवार को फिल्म ने 43 करोड़ रुपए कमाए. 22 साल पहले 'गदर' फिल्म आई थी, जो सुपरहिट रही थी. वहीं अब इसका सीक्वल 'गदर 2' कमाई के मामले में कई सारे रिकार्ड्स तोड़ रहा है.
रविवार को 'गदर 2' लगाएगी हाफ सेंचुरी
पहले दो दिन में ही गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने में कामयाब रही. फिल्म के रिलीज होने से ही पहले इसकी एडवांस बुकिंग तगड़ी थी. पहले दिन के लिए फिल्म के 7 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक किए गए थे. जबकि शनिवार को 6.7 लाख एडवांस बुकिंग का आंकड़ा था. रविवार के लिए गदर 2 की एडवांस बुकिंग 11 लाख से अधिक रही. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि गदर 2 का कलेक्शन रविवार को 50 करोड़ तक जा सकता है.
इन फिल्मों का रहा सबसे तगड़ा संडे कलेक्शन
पहले संडे पर शाहरुख खान की 'पठान' ने सबसे जोरदार कलेक्शन (58.5 करोड़) किया था. इसके बाद नंबर आता है यश की 'KGF 2' का, जिसके हिंदी वर्जन ने पिछले साल 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. प्रभास की बाहुबली का कलेक्शन फर्स्ट संडे 46.5 करोड़ और सलमान की टाइगर जिंदा है का 45.53 करोड़ नेट रहा था. आमिर खान की फिल्म दंगल पहले संडे को धांसू कमाई करने वाली फिल्मों में नंबर पांच पर है. दंगल ने पहला संडे 41.34 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
अगर गदर 2 संडे को 50 करोड़ कमाती है तो यह बड़ी आसानी से बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी. सनी की फिल्म KGF 2 के सैंडी रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है. गौरतलब है कि जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है उसे देख कर यह कहा जा सकता है कि पहले वीकेंड में ही यह 130 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. अब फैन्स की नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि संडे को गदर 2 हाफ सेंचुरी लगा पाने में कामयाब होती है या नहीं.
गदर 2 का रिव्यू: देखें वीडियो