बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं. सुहाना खान बॉलीवुड की स्टार किड हैं, जो हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. भले ही सुहाना खान ने फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट काफी पसंद किए जाते हैं. हालही में सुहाना खान ने अपनी लेटेस्ट सेल्फी फैन्स के साथ शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर रहती हैं चर्चाओं में
सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट को पसंद करते हैं. वहीं इससे पहले भी सुहाना की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो जिम में मिरर सेल्फी लेती नजर आई थीं. साथ ही कुछ दिनों पहले ही शाहरुख की लाडली ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया है, जिस दौरान भी उनका खूबसूरत अवतार देखने को मिला था. सुहाना खान बेशक अभी फिल्मों में नहीं आई हैं लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनकी पोस्ट काफी सुर्खियां बटोरती हैं.