शाहरुख खान ने खास वीडियो शेयर कर बेटी सुहाना खान को किया बर्थडे विश, स्केट्स पहनकर यूं झूमती आईं नजर

शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी अपने पिता की तरह हर वक्त लाइमलाइट में रहती हैं. सुहाना खान ने अभी तक भले एक्टिंग की दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. सुहाना खान का जन्मदिन 22 मई को होता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के 23वें बर्थडे पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी अपने पिता की तरह हर वक्त लाइमलाइट में रहती हैं. सुहाना खान ने अभी तक भले एक्टिंग की दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. सुहाना खान का जन्मदिन 22 मई को होता है. किंग खान की यह बेटी आज 23 साल की हो चुकी हैं. इस मौके पर सुहाना खान के करीबी सहित उनके चाहने वाले शानदार अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं, लेकिन जिसके बर्थडे की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और सुहाना के पिता खुद शाहरुख खान हैं. 

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर बेटी सुहाना को बर्थडे विश किया है. किंग खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फैमिली और बच्चों की तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना खान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनके बेटी का बेहद खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए किंग खान ने बेटी को बर्थडे विश किया है. 

Advertisement

वीडियो में सुहाना को ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में देखा जा सकता है. उन्होंने पैरो में स्केट्स पैने हुए हैं और गोल घूमती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान खुला बोलों में सुहाना खान का खूबसूरत अंदाज देखते ही बन रहा है. बेटी की इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन के जरिए  बर्थडे विश किया है. आपको बता दें कि सुहाना खान जल्द जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. फिल्म में सुहाना खान के अलावा अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करने वाले हैं.

Advertisement

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान शहर में किए गए स्पॉट

Featured Video Of The Day
जाने बिजनेसमैन से कैसे एक्टर बने सलीम दीवान