दोस्तों संग कोल्ड प्ले का कॉन्सर्ट देखने पहुंची सुहाना खान, सिंगर ने लिया पापा शाहरुख खान का नाम तो पब्लिक का आया ऐसा रिएक्शन

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी कोल्ड प्ले का शो देखने पहुंचीं. इस मौके पर उनके साथ उनकी कुछ खास सहेलियां भी नजर आईं. जिसमें बिग बी की नातिन नव्या नवेली भी साथ दिखीं. सुरों से सजे इस शानदार जलसे के बीच कोल्ड प्ले ने शाहरुख खान का नाम भी लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सहेलियों संग कोल्ड प्ले का कॉन्सर्ट देखने इस अंदाज में पहुंची सुहाना खान
नई दिल्ली:

भारत में कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट को लेकर उनके आम फैन्स से लेकर सेलिब्रेटीज भी खासे एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड सेलिब्रेटीज और स्टार किड्स भी कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट के क्रेज से बच नहीं सके. शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान भी कोल्ड प्ले का शो देखने पहुंचीं. इस मौके पर उनके साथ उनकी कुछ खास सहेलियां भी नजर आईं. जिसमें बिग बी की नातिन नव्या नवेली भी साथ दिखीं. सुरों से सजे इस शानदार जलसे के बीच कोल्ड प्ले ने शाहरुख खान का नाम भी लिया. इस खास मौके को शेयर करने से सुहाना खान भी खुद को रोक नहीं सकीं.

बेस्टी संग दिखीं सुहाना खान

कोल्ड प्ले का शो देखने सुहाना खान व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम में पहुंचीं. इस कॉन्सर्ट के उन्होंने कुछ पिक्स भी शेयर की हैं. जिनमें वो अपनी कुछ खास सहेलियों के साथ दिख रही हैं. एक पिक में वो अपनी दो फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्होंने एक पिक और शेयर की है. जिसमें वो अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने जो पिक शेयर की है, उनमें से एक पिक में वो अपने छोटे भाई अबराम के साथ दिख रही हैं. फोटो दोनों के बैक से ली गई है. जिसमें दोनों कॉन्सर्ट का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं.

कोल्ड प्ले ने लिया शाहरुख खान का नाम

अपने शो के बीच में कोल्ड प्ले ने शाहरुख खान का नाम भी लिया. कोल्ड प्ले ने कहा शाहरुख खान फॉरएवर. सुहाना खान ने ये खास मोमेंट भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कोल्ड प्ले ये कहते हुए सुने जा सकते हैं. उनका इतना कहते ही वहां मौजूद सारे लोग भी जोर से चिल्ला पड़ते हैं. सुहाना खान की इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.  

Featured Video Of The Day
Kashmir News: Dal Lake पर सजेगी सुरीली महफिल! NDTV Good Times Concert की तैयारी