नो मेकअप लुक के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सुहाना खान, किंग खान की बेटी को देख फैंस बोले- मौसम भी सुहाना

सोशल मीडिया पर वीडियो में सुहाना खान एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. इस दौरान वह पैपराजी को पोज देते हुए भी दिखीं. ग्रे क्रॉप टॉप और ट्राउजर पहने सुहाना खान बेहद स्टाइलिश लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल
नई दिल्ली:

किंग खान यानी शाहरुख खान की तरह उनकी बेटी सुहाना खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां उनका पार्टी लुक फैंस के जबां पर छाया है तो वहीं उनके नो मेकअप लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच एक बार फिर सुहाना खान का लुक चर्चा में आ गया है. दरअसल, कुछ देर पहले ही सुहाना एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में स्पॉट हुई थीं, जिसमें वह इस बार नो मेकअप नहीं बल्कि लाइट मेकअप में एय़रपोर्ट पर पहुंची हैं.

लुक को लेकर फिर चर्चा में आईं सुहाना खान

सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. इस दौरान वह पैपराजी को पोज देते हुए भी दिखीं. ग्रे क्रॉप टॉप और ट्राउजर पहने सुहाना खान बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. वहीं इस आउटफिट के साथ उनका लाइट मेकअप लुक काफी चर्चा में आ गया है. इंडस्ट्री में इन दिनों न्यूड मेकअप और नो मेकअप लुक की चर्चा जोरों पर है. वहीं अब इस लिस्ट में सुहाना खान के लुक भी सुर्खियों में आ गया है.

Advertisement

एयरपोर्ट पर सुहाना खान के लुक के अलावा उनकी स्माइल की चर्चा हो रही है. वीडियो पर एक फैन ने लिखा, मौसम भी सुहाना कर दिया. वहीं दूसरे ने लिखा, वह हमेशा मीडिया को देखकर स्माइल करती हैं. इसके अलावा फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर की है, जिससे पता चल रहा है कि फैंस उनसे कितना प्यार करते हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नेटफिलिक्स फिल्म द आर्चीज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इसके अलावा जोया अख्तर की इस फिल्म में खुशी कपूर और वेदांग रैना भी नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs AUS Semi-Final Update: Team India विजयरथ पर सवार... शहर-शहर जीत का जश्न | NDTV India