सुभाष घई ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, बताया - ‘सब कुछ ठीक है’

निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने एक्स पर अपने हेल्थ अपडेट शेयर किया है और बताया कि वह एकदम ठीक हैं. उनका स्वास्थ्य अब सही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुभाष घई ने दिया हेल्थ अपेडट
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि वह एकदम ठीक हैं. उनका स्वास्थ्य अब सही है. घई ने अपने फॉलोअर्स को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. रविवार को फिल्म निर्माता ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मेरे बहुत से दोस्त मेरे स्वास्थ्य के लिए अपना प्यार और स्नेह व्यक्त कर रहे हैं. आईएफएफआई गोवा में मेरे व्यस्त काम के बाद. अब सब ठीक है और जल्द ही आपसे मुलाकात होगी. फिर से मुस्कुराइए. धन्यवाद."

अभिनेता को मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले अस्पताल की ओर से एक हेल्थ अपडेट जारी किया गया था, जिसमें बताया गया कि हाल ही में उनके हाइपोथायरायडिज्म का इलाज किया गया. निर्माता-निर्देशक ह्रदय रोग के भी मरीज हैं. उन्हें डॉक्टर रोहित देशपांडे की देखरेख में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

सुभाष घई ने बॉलीवुड में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 'तकदीर' और 'आराधना' जैसी फिल्मों में छोटी भूमिका निभाई. बाद में उन्होंने 'उमंग' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई.

Advertisement

हाल ही में फिल्म निर्माता गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में शामिल हुए थे. फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'ताल' की स्क्रीनिंग भी हुई थी. घई को 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'कर्ज', 'हीरो', 'विधाता', 'मेरी जंग', 'कर्मा', 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस' और 'ताल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. सुभाष घई को साल 2006 में ‘इकबाल' के निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. सुभाष घई की पिछली रिलीज कॉमेडी-ड्रामा ‘36 फार्महाउस' थी, जो 2022 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session