Stree 2 Trailer: सिर कटे भूत के खौफ में फसेंगे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर, स्त्री 2 का ट्रेलर देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Stree 2 Trailer: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stree 2 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Stree 2 Trailer: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है, जिसे सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया था. स्त्री में स्त्री का खौफनाक साया था, लेकिन स्त्री 2 में सिर कटे भूत का खौफ देखने को मिलेगा. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के डायलॉग से शुरू होती है, जो सिर कटे भूत की कहानी बताते हैं. 

इसके बाद स्त्री 2 के अंदर सिर कटे भूत की एंट्री होती है. फिर धीरे-धीरे फिल्म के सभी किरदार नजर आते हैं. स्त्री 2 का ट्रेलर देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.  फिल्म का ट्रेलर कभी आपको हंसाता है तो कभी डराता भी है. स्त्री 2 को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार फिल्म में सिर कटे भूत के अलावा पिछली फिल्म स्त्री का रोल भी देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया पर स्त्री 2 का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. 

फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में राजकुमार राव ने दो रिलीज- श्रीकांत और मिस्टर एंड मिसेज माही के साथ बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया और अब स्त्री 2 के बहुमुखी कलाकार हिट की हैट्रिक बनाने के लिए तैयार हैं. एक्टर  2024 को अपना साल बता रहे हैं, जहां 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने अच्छा प्रदर्शन किया और बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म किया. वहीं स्त्री 2 राव के पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है, जिससे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता की पावरहाउस कलाकार की स्थिति मजबूत करती है.
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10