Stree 2 Sarkata: जानें कहां से आया स्त्री 2 का सरकटा, याद दिला दिए बचपन के वो कॉमिक्सों वाले दिन, जब खूब डराता था ड्रैकुला

Stree 2 Sarkata: स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अब फिल्म में सरकटा आ गया है. जानें क्यों इस सरकटा ने याद करवा दिए 1980 के कॉमिक्सों वाले दिन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stree 2 Sarkata: जानें कहां से आया स्त्री 2 का सरकटा
नई दिल्ली:

Stree 2 Sarkata: स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये भी साफ हो गया है कि इस बार राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना को सरकटा से निबटना होगा जो स्त्री से भी खतरनाक है. जहां पिछली बार संकट चंदेरी के पुरुषों पर था तो इस बार संकट लड़कियों पर है क्योंकि सरकटा उन्हें अपना निशाना बना रहा है. अगर ट्रेलर को देखा जाए तो उसमें जिस तरह राजकुमार राव सरकटा के कद के बारे में बताते हैं तो उससे यह भी साफ हो जाता है कि इस बार चंदेरीवासियों का मुकाबला किसी विशालकाय दैत्य से है. लेकिन जैसे ही मैंने इस ट्रेलर को देखा और इसकी झलक मुझे एकदम से अपने बचपन के उस दौर में ले गई, जहां इस तरह के भूत प्रेत और पिशाच सिर्फ कॉमिक्सों के जरिये ही हमारी जिंदगी में आते थे. 

स्त्री 2 ट्रेलर

ये बात 1980 के दशक की है जब डायमंड कॉमिक्स का दौर था और महीने में दो से तीन बार कॉमिक्सों के नए सेट लॉन्च होते थे. उनमें चाचा चौधरी, साबू, पिंकी, बिल्लू और रमन जैसे गुदगुदाने वाले पात्र थे तो उन्हीं के साथ महाबली शाका, चाचा-भतीजा और लम्बू मोटू जैसे पात्र भी थे जो रहस्यमय किस्सों के हिस्सा थे. उसी दौरान लम्बू मोटू की कॉमिक्स का हिस्सा बना था ड्रैकुला. वो पिशाच जो खून चूसता था और इंसान को खत्म कर देता था. इस केस पर मशहूर जासूस लम्बू मोटू लगे थे और उनका कई बार सामना ड्रैकुला से हुआ भी था. इस सीरीज में कई कॉमिक्सें आई थीं और हर बार कौतूहल यही रहता कि अब आगे क्या होगा?

Advertisement

जैसे ही स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ, एकदम से जेहन में यही ड्रैकुला दौड़ गया क्योंकि सरकटा पहली नजर में एकदम इस ड्रैकुला जैसा ही नजर आता है. बेशक दोनों में काफी अंतर है. लेकिन जिस तरह की कल्पना 1980 के दशक में ड्रैकुला को लेकर की गई थी, वैसे ही कुछ स्त्री 2 के नए शैतान सरकटा को लेकर भी नजर आती है. फिर ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन कुल मिलाकर ये सरकटा अतीत के गलियारों में जरूर ले आया है. 

Advertisement

स्त्री 2 की बात करें तो राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. स्त्री 2 का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. अब देखना यह है कि सरकटा दर्शकों को सिनेमाघरों तक कितनी खींचकर लाता है क्योंकि ट्रेलर में तो काफी मजेदार लगा है. 

Advertisement

बैड न्यूज मूवी रिव्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri