चंदेरी के इस द्वार पर राजकुमार राव ने श्रद्धा कपूर को कहा था अलविदा, जानें कब और कैसे बनी स्त्री 2 की ये लोकेशन

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. इस फिल्म के आखिरी में एक सीन है जिसकी लोकेशन खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंदेरी के इस द्वार पर राजकुमार राव ने श्रद्धा कपूर को कहा था अलविदा
नई दिल्ली:

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 इसी साली 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई है. ये फिल्म सिनेमाघरों पर 1 महीने से ज्यादा लगी रही है और अब लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका मजा ले रहे हैं. ये फिल्म आपको डराने के साथ खूब हंसाती भी है. फिल्म के आखिरी में एक जगह पर राजकुमार राव श्रद्धा कपूर को अलविदा कहते हैं.वो बस स्टैंड पर श्रद्धा को छोड़ने के लिए आते हैं. ये शूटिंग कौन-सी जगह पर हुई है इसका खुलासा हो गया है.

इस द्वार पर शूट हुआ सीन

वैसे तो स्त्री की शूटिंग मध्य प्रदेश में कई जगह पर हई है. मगर जो मेन सीन हैं वो चंदेरी में ही शूट हुए हैं और हम जिस द्वार की बात कर रहे हैं उसका नाम कटी घाटा है. ये चंदेरी का प्रवेश द्वार है जो मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में हैं. कटी घाटी से इतिहास जुड़ा हुआ है.

एक रात में बना था द्वार

रिपोर्ट्स की माने तो कहा जाता है कि इस प्रवेश द्वार को एक रात में काटा गया था. इसी वजह से इसका नाम कटी घाटी रखा गया था. ये दरवाजा  10 मीटर ऊंचा और 25 मीटर चौड़ा है. खास बात ये है कि इस द्वार पर देवनागरी और नश्क लिपियों के बारे में पता चलता है.

स्त्री 2 की बात करें तो फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. स्त्री 2 के साथ ही आखिरी में इसके अगले पार्ट की हिंट भी मेकर्स ने दे दी थी. स्त्री 2 में अक्षय कुमार का कैमियो था. जिसके बाद लग रहा है कि स्त्री 3 में वो मेन विलेन होंगे.

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Controversy: Live-in Relationship पर अनिरुद्धाचार्य ने अब क्या बोला? | Kachehri