Stree 2 box office collection Day 9: स्त्री 2 ने कल्कि 2898 एडी को छोड़ा पीछे, नौवें दिन फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Stree 2 box office collection Day 9: स्त्री 2 ने प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को भी बॉक्स ऑफिस धो डाला है. कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है, लेकिन अब स्त्री 2 के सामने यह फिल्म भी छोटी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कमाई में स्त्री ने कल्कि 2898 एडी को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली:

Stree 2 box office collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 की दहाड़ लगातार बरकरार है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने कमाई कई फिल्मों को रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. स्त्री 2 के आगे सनी देओल की गदर से लेकर ऋतिक रोशन की फाइटर तक पीछे छू गई हैं. अब इस फिल्म ने प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को भी बॉक्स ऑफिस धो डाला है. कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है, लेकिन अब स्त्री 2 के सामने यह फिल्म भी छोटी हो गई है. 

दरअसल नौवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में स्त्री ने कल्कि 2898 एडी को पीछे छोड़ दिया है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने अपने नौवें दिन 12 से 15 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. इस हिसाब से स्त्री 2 नौवें दिन में 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं इसके साथ ही फिल्म ने प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को भी धूल चटा दी है. इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 293 करोड़ की कमाई की थी.

वहीं स्त्री 2 अब 300 करोड़ रुपये के पार हो गई है. कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि स्त्री 2 इस वीकेंड पर अच्छी-खासी कमाई कर सकती है. आपको बता दें कि स्त्री 2 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा फिल्म में वरुण धवन और अक्षय कुमार ने कैमियो किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?