पठान और गदर 2 को धूल चटाने चली है स्त्री 2, अब तक कमा डाले हैं इतने करोड़

Stree 2 box office collection Day 21: पिछले महीने आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पठान और गदर 2 को धूल चटाने के लिए सिर्फ इतनी दूर है स्त्री 2
नई दिल्ली:

Stree 2 box office collection Day 21: पिछले महीने आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं और 21 दिन में स्त्री 2 ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म को कल्कि 2898 एडी से लेकर रणबीर कपूर की एनिमल और प्रभास की फिल्म बाहुबली 1 को पीछे छोड़ दिया है. अब स्त्री 2 ने शाहरुख खान की पठान और सनी देओल की गदर 2 को धूल चटाने की तैयारी कर ली है. 

अपने 21वें दिन स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है. इसके साथ ही स्त्री 2 ने इंडिया में 520 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. जबकि दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 750 करोड़ रुपये का पार हो गया है. स्त्री 2 की कमाई से साफ है कि सिर्फ एक या दो दिन में यह फिल्म पठान और गदर 2 को आंकड़े के पार करने वाली है. 

इंडिया में शाहरुख खान की पठान ने 524 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि सनी देओल की कमाई 525 करोड़ रुपये है. अगर बॉक्स ऑफिस के मौजूदा हाल पर नजर डाली जाए तो स्त्री 2 के लिए मैदान एकदम साफ है. सितंबर में कोई बड़ी रिलीज नहीं है. फिल्मों की आवाजाही दशहरा यानी 10 अक्तूबर से शुरू होगी. ऐसे में खाली पड़े वीकेंड्स का स्त्री 2 भरपूर फायदा उठा सकती है. अगर स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी और हिम्मत दिखाती है तो यह शाहरुख खान की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की जवान को भी पीछे छोड़ सकती है. जवान ने भारत में हिंदी संस्करण से नेट 580 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?