स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में चटाई फाइटर और कल्कि 2898 एडी को धूल, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

Stree 2 advance booking: स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसमें फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में फाइटर कल्कि 2898 एडी को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में चटाई फाइटर और कल्कि 2898 एडी को धूल
नई दिल्ली:

Stree 2 advance booking: इस 15 अगस्त पर फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. स्त्री 2 में एक बार फिर से राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की जुगलबंदी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसमें फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में फाइटर कल्कि 2898 एडी को पीछे छोड़ दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए अब तक 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (हिंदी) ने अपने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. अभी स्त्री 2 को रिलीज होने में दो दिन बचे हैं. ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म अपने पहले दिन 22 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली हैं. 

आपको बता दें कि स्त्री 2 साल 2018 की हॉरर कॉमेडी स्त्री का सीक्वल है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. बात करें बॉक्स ऑफिस की तो स्त्री 2 का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से होने वाला है. इसके अलावा साउथ की फिल्म तंगलान और आई स्मार्ट भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में इस बार 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने