रानू मंडल के बाद स्टेशन पर पैसे मांग रहे इस शख्स का गाना वायरल, ऐसे रमकर गाया किशोर कुमार का गाना, लोग बोले- असली टैलेंट

आप देख सकते हैं कि स्टेशन पर पैसे मांगने वाला यह शख्स किस अंदाज में किशोर कुमार का मशहूर गाना गा रहा है. इस वीडियो में शख्स जिस तरह से सुर के साथ हरकतें ले रहा है, उसे देख लोग हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस शख्स का सिंगिंग वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितने ही वीडियोज वायरल होते हैं. कभी-कभी कुछ बेकार वीडियोज को भी लोग इंटरनेट पर बिना मतलब के वायरल कर देते हैं. इन सब के बीच असली टैलेंट मानो कहीं गुम ही हो जाता है. कुछ समय पहले रानू मंडल काफी चर्चा में रही थीं. ऐसे में अब स्टेशन पर गाना गा रहे एक शख्स का वीडियो सामने आया है. स्टेशन पर गाना गा रहे इस शख्स का वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं, जिसमें एक शख्स को आप किशोर कुमार का गाना गाते हुए देख सकते हैं.

बता दें, इस वीडियो आप यू-ट्यूब पर देख सकते हैं. आप देख सकते हैं कि स्टेशन पर पैसे मांगने वाला यह शख्स किस अंदाज में किशोर कुमार का मशहूर गाना 'ओ मेरे दिल के चैन' गा रहा है. इस वीडियो में शख्स जिस तरह से सुर के साथ हरकतें ले रहा है, उसे देख लोग हैरान हैं. वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है, जिस पर लोगों के ढेरों रिएक्शंस आए हैं. एक यूजर ने इस सिंगिंग वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "मुझे समझ नहीं आता कि इस तरह के रॉ सिंगर को मौका क्यों नहीं मिलता". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "इसे कहते हैं असली टैलेंट रानू मंडल के सिंगिंग को नहीं". 

Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill