10 साल की उम्र में शुरु किया करियर, 17 में जीता फिल्मफेयर, 21 में की शादी और फिल्मी दुनिया से हुईं गायब, पहचाना क्या

राजेंद्र कुमार के साथ तस्वीर में दिख रहीं अदाकारा अपने एक्टिंग और पर्सनल लाइफ के चलते विवादों में भी रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजेंद्र कुमार के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया में कोई ही ऐसी अदाकारा होती हैं, जो एंट्री करते ही फैंस का दिल जीत लेती हैं. ऐसा ही राजेंद्र कुमार के साथ तस्वीर में दिख रहीं अदाकारा के साथ हुआ, जिन्होंने 10 साल की उम्र में अपना बॉलीवुड करियर शुरु किया और बेहतरीन फिल्मों में काम करके पहचान बनाई. इसके लिए उन्हें 17 साल की उम्र में फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला. लेकिन हाल कुछ ऐसा हुआ कि शादी के बाद इंडस्ट्री से दूर हो गईं. हालांकि आज वह इंडस्ट्री में फेमस हैं. विवादों में रहीं इस एक्ट्रेस को क्या आप पहचान पाए. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं...

तस्वीर में दिख रहीं अदाकारा और कोई नहीं एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे हैं, जिन्होंने 'इश्क इश्क इश्क' में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 10 साल थी. इसके बाद वह सत्यम शिवम सुंदरम और साजन बिना ससुराल जैसी फिल्मों में नजर आईं. वहीं 1980 में इंसाफ का तराजू के लिए पहली बार बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्म फेयर मिला. इस समय वह 17 साल की थीं. 

Advertisement

1978 में सत्यम शिवम सुंदरम: लव सबलाइम में एक सफल चाइल्ड एक्ट्रेस बनीं पद्मिनी कोल्हापुरे को कुछ साल बाद राज कपूर ने ऋषि कपूर के साथ अपनी 1982 में आई फिल्म प्रेम रोग के लिए लीड रोल में निर्देशित करने के लिए चुना. वहीं करियर के पीक पर जाने के बाद 21 साल की उम्र में उन्होंने प्रोड्यूसर प्रदीप शर्मा से शादी करने का फैसला किया. हालांकि उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. वहीं आज दोनों की शादी को काफी साल हो गए हैं और दोनों का एक बेटा भी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी