बॉलीवुड के कई सितारे हैं जिन्होंने लंबे समय तक अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया. वहीं कुछ सितारे तो ऐसे भी हैं जो अभी तक फिल्मों में सक्रिय हैं. लेकिन इन सितारों के बच्चे ऐसे रहे हैं जो अपने माता-पिता की तरह बड़े पर्दे पर नाम नहीं कमा सके. इनमें कई अभिनेत्रियां भी शामिल हैं, जिनकी मां या फिर पिता ने अपने एक्टिंग के दम से दर्शकों के दिलों को जीता लेकिन वह खुद लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो सके और बड़े पर्दे से दूरी बना ली. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेसेस से रूबरू करवाते हैं.
तनीषा मुखर्जी
यह हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा तनुजा की बेटी और सुपरहिट एक्ट्रेस काजोल की बहन हैं. तनुजा अपने समय की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक थीं, लेकिन तनीषा मुखर्जी न तो अपनी मां की तरह और न ही अपनी बहन की तरह फिल्मों में नाम कमाया. फिलहाल वह बड़े पर्दे से दूर हैं.
ईशा देओल
यह बॉलीवुड के देओल परिवार की बेटी हैं. ईशा देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं. इन दोनों की गिनती सुपरस्टार जोड़ी के तौर पर होती हैं, लेकिन ईशा देओल 1-2 हिट फिल्मों देने के बाद से पर्दे से गायब हो चुकी हैं.
रिया सेन
रिया की मां मुनमुन सेन खुद एक स्टार किड थीं, जिनका जन्म एक लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री, सुचित्रा सेन के घर में हुआ था, जबकि उनकी दादी और मां ने खुद के लिए अच्छा काम किया है. लेकिन रिया सेन उनकी तरह मुकाम हासिल नहीं कर सकीं.
रिंकी खन्ना
यह सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं. रिंकी खन्ना ने एक्टिंग की दुनिया को बहुत पहले अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने करियर में चुनिंदा फिल्में की थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं.
जूही बब्बर
यह अभिनेता और राजनेता राज बब्बर की बेटी हैं. जूही बब्बर ने अपने करियर में गिनती की फिल्में की हैं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म दर्शकों के दिलों को नहीं जीत पाई. ऐसे में जूही बब्बर अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.